छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, चार घायल, मोबाइल भी फटा - lightning in Kanker - LIGHTNING IN KANKER

Lightning In Kanker कांकेर जिले से एक भयानक घटना सामने आ रही है. थानाबोडी में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए हैं. सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर में इलाज किया जा रहा है.

LIGHTNING IN KANKER
कांकेर में आकाशीय बिजली गिरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 17, 2024, 4:58 PM IST

कांकेर : जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत थानाबोडी में आकाशीय बिजली ने कहर ढाया है. आकाशीय बिजली गिरने से 21 साल के युवती की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद अन्य 4 ग्रामीण भी घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर लाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है.

आकाशिय बिजली की चपेट में आए ग्रामीण : आज सुबह नरहरपुर क्षेत्र में गरज चकम के साथ तेज बारिश हो रही थी. थानाबोड़ी के निवासी गीतेश्वर कुंजाम (20), नरेश कुंजाम (26), रमाकांत सिन्हा (32), यगुवेन्द्र टेमरे (18) और तमेश्वरी सिन्हा (21) ह्रदय राम के घर के बॉडी में काम कर रहे थे. बारिश से बचने के लिए पांचों पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में सभी आ गए. बिजली गिरने से इनका मोबाइल वहीं फट गया. इस घटना में तमेश्वरी सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए.

बारिश में आकाशीय बिजली से कैसे बचें : बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली अक्सर जानलेवा साबित होती है. खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले, तालाब में नहाते समय आकाशिय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आने की संभावना अधिक रहती है. इसलिए बारिश के समय इन जगहों से दूर पर रहने की सलाह दी जाती है. राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों को सतर्क रहने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है.

आकाशीय बिजली से बचाने के उपाय :

  1. जब आप घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें.
  2. तार वाले टेलीफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए.
  3. खिड़कियां और दरवाजे बंद कर रखें.
  4. बरामदे और छत से दूरी बनाकर रहे.
  5. ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं, उनसे भी दूर रहें.
  6. धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन आदि से दूर रहें.
  7. खेतों, पेड़ों, तालाब से भी दूरी बनाकर रखें.
छत्तीसगढ़ में बारिश कब, जानिए मानसून अपडेट - Chhattisgarh weather update
काम की खबर, अगर कूलर से नहीं मिल रही ठंडी हवा तो अपनाएं ये खास ट्रिक, AC जैसा मिलेगा मजा ! - News for your benefit
चलती ट्रेन से फिसला यात्री, फिर क्या हुआ जानिए - Bhilai Accident News

ABOUT THE AUTHOR

...view details