कांकेर: वन मंडल में अफसर और रेंजर के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों रेंजरों के संगठन ने अफसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. रेंजरों के संगठन का कहना था कि अगर बाबू पर कार्रवाई नहीं की गई तो वो विरोध में हड़ताल पर चले जाएंगे. इस बीच छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ ने रेंजरों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. बीते दस दिनों में कांकेर वन मंडल के भीतर चार रेंजों के रेंज अधिकारी छुट्टी लेकर बैठे गए हैं. अफसरों के छुट्टी लेने से वन विभाग का काम पूरी तरह से ठप पड़ गया है.
हमको जानकारी मिली है कि रेंजरों के संगठन ने वन विभाग का कार्यकारी विंग है उनके द्वारा हमारे एक लिपिक साथी पर दबाव डालकर निरर्थक आरोप लगाकर 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया. हमने मुख्य वन संरक्षक अधिकारी से अपनी मांगों को लेकर चर्चा की है. हमने अपनी मांग भी उनके समक्ष रखी है. आप जो भी कार्रवाई करें एकपक्षीय नहीं करें अपनी जांच को निष्पक्ष रखें. - तरूण देवांगन, प्रांतीय सचिव, छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संगठन