छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर की फीमेल डॉगी डेजी की बहादुरी, जहरीले सांप से बचाई अपने मालिक की जान - Kanker Bravery Dog - KANKER BRAVERY DOG

Kanker Bravery Dog Daisy कांकेर की एक वफादार पालतू डॉगी डेजी अपने मालिक की जान को बचाने के लिए जहरीले सांप से भिड़ गई. डॉगी की इस बहादुरी की चर्चा पूरे गांव में है. सभी डॉगी डेजी की तारीफ कर रहे हैं. Dog Daisy Fight With Snake

KANKER BRAVERY DOG  DAISY
कांकेर के फीमेल डॉगी डेजी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 19, 2024, 1:55 PM IST

Updated : May 19, 2024, 7:42 PM IST

कांकेर की दबंग डॉगी डेजी की बहादुरी (ETV BHARAT)

कांकेर: कुछ साल पहले कांकेर नगर से सटे गांव माटवाड़ा लाल में एक परिवार के यहां पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग डेजी भालू के साथ भिड़ गई. उसने अपनी बहादुरी से भालू को खदेड़ दिया और अपने मालिक की जान बचाई. इस खबर ने काफी सुर्खियों बटोरी थी. वही डॉगी डेजी एक बार फिर चर्चा में है. इस बार डेजी ने जहरीले सांप से अपने मालिक की जान बचाई है. इस तरह दो बार डॉगी डेजी ने अपनी वफादारी का परिचय दिया है.

मालिक को बचाने सांप से भिड़ी डॉगी डेजी : डेजी अपने मालिक के घर में गुसे सांप से भिड़ गई. डेजी ने सांप को बेदम कर दिया जिसके बाद सांप वहां से भागने को मजबूर हो गया. इस तरह डॉगी डेजी ने अपने मालिक की जान बचाई. डेजी के इस बहादुरी की चर्चा एक बार फिर गांव में होने लगी है. लोग हर जगह इस बाहुदर डॉगी की चर्चा कर रहे हैं.

"अगर आज डेजी नहीं होती, तो उन्हें कुछ भी हो सकता था. मेरी जिंदगी बचाने वाली मेरी प्यारी डॉगी ही है. इससे पहले भालू से जान बचाई थी, अब एक जहरीले सांप से जान बचाई है." - रोशन साहू, डॉगी डेजी के मालिक

कांकेर में जंगली जानवरों की दहशत : कांकेर के माटवाड़ा लाल गांव निवासी रोशन साहू की वफादार पालतू डॉगी डेजी कभी अपने मालिक की जान बचाने के लिए भालू से भिड़कर उसे खदेड़ देती है तो कभी परिवार की रक्षा के लिए जहरीले सांप से भिड़ जाती है. डॉगी की इस बहादुरी की चर्चा केवल माटवाड़ा लाल गांव में नहीं बल्कि पूरे अंचल में चर्चा का विषय है. कांकेर में हमेशा जंगली जानवरों की दहशत रहती है. यहां तेंदुआ, भालू और हाथी के हमले होना आम बात है. कांकेर के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवर आ रहे हैं. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. इस सबके बीच वफादार डॉगी डेजी की बहादुरी ने सबका दिल जीत लिया है.

मनेंद्रगढ़ के सिद्धबाबा पहाड़ में तेंदुए की एंट्री, दहशत में आसपास के लोग - leopard in Manendragarh
तेंदुआ कुएं में गिरा, कांकेर में रेस्क्यू अभियान जारी, वन अमले के साथ डीएफओ भी मौके पर - leopard rescue Operation
कांकेर में शादी के मंडप से दूल्हे को उठा ले गई प्रेमिका, उड़ गए घरवालों के होश, मचा बवाल - Kanker news
Last Updated : May 19, 2024, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details