राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांकरी डूंगरी उपद्रव : बंद फाइलें फिर से खुलेंगी, दंगे भड़काने वालों पर होगी कार्रवाई : मंत्री बाबूलाल खराड़ी - Kankari Dungari Nuisance - KANKARI DUNGARI NUISANCE

कांकरी डूंगरी उपद्रव को लेकर मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बड़ा बयान दिया है. डूंगरपुर में मीडिया से बात करते हुए खराड़ी ने कहा कि कांकरी डूंगरी प्रकरण की बंद फाइलें फिर से खोली जाएंगी. आदिवासी युवाओं को गुमराह कर दंगे भड़काने वालों पर कार्रवाई होगी.

Minister Babulal Kharadi
मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बड़ा बयान (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 6:40 PM IST

बाबूलाल खराड़ी, प्रभारी मंत्री डूंगरपुर (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर : राजस्थान के टीएडी और डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी बुधवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान प्रभारी मंत्री भाजपा कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने के कहा कि सितंबर 2020 में डूंगरपुर में हुए कांकरी डूंगरी प्रकरण की बंद फाइलें वापस खुलवाकर आदिवासी युवाओं को गुमराह कर दंगे भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने केंद्र और राज्य सरकार की बजट और योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांकरी डूंगरी दंगा एक सोची समझी साजिश थी. आदिवासी युवाओं को गुमराह कर पहाड़ी की ओर चढ़ाया. इसके बाद दंगे भड़के, जिसमें कई बेगुनाह लोग जेल में चले गए, लेकिन असली मुजरिम बाहर हैं. मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि कांकरी डूंगरी में बंद फाइलों को फिर से खोला जाएगा और उनकी जांच की जाएगी.

पढ़ें :विधायक ने विधानसभा में उठाई भील प्रदेश की मांग, मंत्री बोले- जाति के आधार पर नहीं होना चाहिए अलग राज्य - demand of Bhil Pradesh in assembly

इसमें जो भी मुल्जिम हैं, उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कांकरी डूंगरी दंगे जब हुए तब कांग्रेस की सरकार थी. दंगे करवाने वालों ने कांग्रेस को समर्थन दिया था. 1167 अनारक्षित पदों को एसटी वर्ग से भरने के नाम पर गुमराह किया गया था, लेकिन असल में उन पदों और एसटी, एससी, ओबीसी और जनरल किसी भी वर्ग के व्यक्ति के लिए ओपन थी.

उन्होंने सड़कों पर पथराव की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पथराव करने वाले असामाजिक तत्व है. उन लोगों को भी गुमराह किया जा रहा है कि आदिवासियों पर आईपीसी लागू नहीं होती. जबकि देश के हर नागरिक पर समान कानून लागू होता है. उन्होंने कहा कि पथराव करने वाला कोई भी अपराधी नहीं बचेगा. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और कानून अपना काम करेगा. प्रभारी मंत्री के साथ ही जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार, सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details