नई दिल्ली : बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में नुक्कड़ सभा हुई. काफी भीड़ को देखते हुए इसे एक जनसभा में तब्दील कर दिया गया. आयोजन में सैकड़ों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. साथ ही स्थानीय लोगों की भी अच्छी खासी भीड़ थी. इस दौरान कन्हैया कुमार ने पिछले 10 साल सांसद रहे मनोज तिवारी पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 10 साल से काम नहीं किया, इसलिए राम के नाम पर वोट मांग रही है. भाजपा के कार्यक्रम में भंडारा करने के लिए भीड़ बुलाई जाती है, लेकिन अब लोग पार्टी का बदलाव करने का मन बना चुके हैं. यहां के जनता ने पिछले 10 सालों से जिन समस्याओं को झेल रहे हैं, उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है. कन्हैया कुमार ने अपने भाषण में कहा कि मनोज तिवारी पिछले 10 साल से यहां के सांसद हैं. यहां तोड़फोड़ और कॉलोनियों में नए बिजली कनेक्शन न देने के लिए डीडीए पूरी तरह से जिम्मेदार है.