मंडला.कान्हा में बाघ की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, यहां बीमारी के चलते टी-67 बाघ की मौत हो गई. कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha tiger reserve) में एक हफ्ते के अंदर ये बाघ की मौत की ये दूसरी घटना है. इससे पहले रविवार को कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha tiger reserve) के बफर जोन अंतर्गत खापा रेंज में एक नर बाघ की मौत हो गई थी. बाघ की पहचान भैसानघाट के मेल टी-46 के रूप में की गई थी, जिसकी मौत करंट लगने से हुई थी.
आबादी वाले क्षेत्र में आ पहुंचा था टी-67
वन विभाग के मुताबिक कान्हा टाइगर रिजर्व के सिझौरा परिक्षेत्र के ग्राम चंदिया के पास एक नर बाघ की उपस्थिति दर्ज की गई थी. बाघ की पहचान कान्हा के टी-67 के रूप में हुई जो 12 से 13 वर्ष का था. वृद्ध होने की वजह से टाइगर आबादी वाले क्षेत्र में घुस आया जिससे वह मवेशियों का आसान शिकार कर सके. इसके बाद चंदिया गांव के लोगों ने बाघ की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम बनाई गई.
Read more - |