मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में महिला पर झपटा बाघ तो साथी दो महिलाओं ने किया डटकर मुकाबला, सुनिए दोनों की आपबीती - tiger attack on woman

कान्हा नेशनल पार्क से सटे खापा गांव में हृदयविदारक घटना घटना गई. दरअसल, गांव के पास जंगल में एक महिला को बाघ ने अपना शिकार बना डाला. साथ में गई दो महिलाओं ने बाघ का डटकर मुकाबला किया लेकिन वे साथी महिला को नहीं बचा सकी.

tiger attack on woman
बाघ ने जंगल में महिला पर किया हमला, मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 3:55 PM IST

बालाघाट।कान्हा नेशनल पार्क से सटे ग्राम खापा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला को बाघ ने दिनदहाड़े अपना शिकार बना लिया. कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में खापा रेंज अंतर्गत मालखेड़ी के जंगल में बाघ ने महिला कलावती धुर्वे पर हमला किया. मृतक महिला बैगा जनजाति की थी. इस जनजाति की महिलाओं का जंगलों में आना-जाना लगा रहता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम खापा की दो अन्य महिलाओं के साथ कलावती पिहरी तोड़ने कान्हा नेशनल पार्क के बफरजोन एरिया के मालखेड़ी के जंगल मे गई हुई थीं.

बाघ के हमले से महिला की मौत, गांव में पसरा मातम (ETV BHARAT)

महिला के चिल्लाने पर मदद को पहुंची दोनों साथी

कलावती दोनों महिला साथियों से कुछ ही दूरी पर पिहरी (जंगली मशरूम) तोड़ रही थी. तभी अचानक घात लगाकर बैठे बाघ ने उस पर हमला बोल दिया. बाघ के हमले से महिला जोर से चिल्लाने लगी, तभी उसके साथ गई दोनों महिलाएं पूरा मंजर देखकर घबरा गई. उन्होंने देखा कि बाघ ने कलावती को पटककर पंजों में दबोच लिया है, और उसके सिर पर वार कर दिया है. किसी तरह हिम्मत जुटाकर दोनों महिलाओं ने लकड़ियों को जमीन पर पीटकर हल्ला मचाया. इस दौरान बाघ महिला को छोड़कर थोड़ी दूर चला गया.

ALSO READ:

तेंदुपत्ता तोड़ने गया था युवक, बाघ ने गाल पर मारकर फाड़ दिया जबड़ा

घात लगाकर बैठे बाघ ने किया किसान पर हमला, लहूलुहान हुआ बुजुर्ग

अगले दिन डेडबॉडी के हिस्से बरामद

इसके बाद दोनों महिलाएं हिम्मत जुटाकर कलावती के पास पहुचीं, तब तक लहूलुहान कलावती बेहोश हो चुकी थी. उन्होंने किसी तरह अपने कपड़ों से पट्टी बांधी, और कलावती को कुछ दूर ले जाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों महिलाएं उसे ज्यादा दूर नहीं ले जा पाईं और उन्होंने गांव पहुंचकर पूरे घटनाकृम की जानकारी परिजनों को दी. ग्रामीणों ने कलावती की बॉडी बहुत तलाशी लेकिन कहीं नहीं मिली. दूसरे दिन महिला के शरीर के कुछ भाग जंगल मे पाए गए. सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details