हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा वैली कार्निवल की अंतिम संध्या में अपनी प्रस्तुति नहीं दे पाया थाईक्कुडम ब्रिज बैंड, करंट लगने से बेहोश हुआ मेन सिंगर - Kangra Valley Carnival 2024

Thaikkudam Bridge Band Performance Cancelled: कांगड़ा वैली कार्निवल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में केरल का थाईक्कुडम ब्रिज बैंड अपनी प्रस्तुति नहीं दे पाया, क्योंकि परफॉर्मेंस से पहले ही मुख्य गायक को माइक से करंट लग गया और वो बेहोश हो गया.

Thaikkudam Bridge Band Performance Cancelled
कांगड़ा वैली कार्निवल 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 8:58 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चल रहे कांगड़ा वैली कार्निवल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन बुधवार रात को किया गया. कार्निवल की लास्ट स्टार नाइट में सुरों के सरताज गायक सतिंदर सरताज और केरल के प्रसिद्ध थाईक्कुडम ब्रिज बैंड का प्रस्तुति होनी थी. मगर इस दौरान कार्निवल के मंच पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा.

कार्निवल में प्रस्तुति नहीं दे पाया केरल का बैंड

दरअसल कांगड़ा वैली कार्निवल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या के आयोजन से पहले थाईक्कुडम ब्रिज बैंड के कलाकारों द्वारा रिहर्सल की जा रही थी. इस दौरान रिहर्सल कर रहे केरल के थाईक्कुडम ब्रिज बैंड का एक कलाकार माइक से करंट लगने के कारण बेहोश हो गया. जिसके चलते कार्निवल की लास्ट स्टार नाइट में थाईक्कुडम ब्रिज बैंड अपनी प्रस्तुति नहीं दे पाया.

करंट लगने से बेहोश हुआ मेन सिंगर

सदर थाना प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि कार्निवल मंच पर परफॉर्मेंस से पहले थाईक्कुडम ब्रिज बैंड के कलाकार अपनी प्रस्तुति की तैयारी कर रहे थे. तभी अचानक माइक में करंट दौड़ गया. जिससे बैंड के मुख्य गायक को जोरदार करंट लगा और वो वहीं पर अचेत हो गया. इस घटना में एक अन्य कलाकार को भी करंट लगा, लेकिन उसकी स्थिति स्थिर थी. जिसके बाद कलाकार को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए साथी कलाकारों ने लातों और कुर्सियों की मदद से माइक को छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान एंबुलेंस के लिए आवाज लगाई गई, लेकिन मौके पर कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची. जिसके चलते बैंड के अचेत कलाकार को अन्य गाड़ी के जरिए अस्पताल भेजा गया. हालांकि कुछ समय बाद एंबुलेंस आई, लेकिन उसे बिना किसी मरीज के ही लौटना पड़ा.

उपकरणों की जांच के बाद दोबारा शुरू हुआ कार्यक्रम

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी नारायण सिंह और एडीसी सौरभ जस्सल मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्टेज ऑपरेटर से घटना की जानकारी ली और उपकरणों की दोबारा जांच के निर्देश दिए. जिसके बाद कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन आगे बढ़ा, जिसमें सुरों के सरताज सतिंदर सरताज ने अंतिम सांस्कृतिक संध्या में अपने गीतों का जादू बिखेरा. इसके अलावा ड्रोन शो, कांगड़ा दर्शन समेत कई अन्य कार्यक्रम ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. हालांकि थाईक्कुडम ब्रिज बैंड की प्रस्तुति कार्निवल का महत्वपूर्ण हिस्सा थी, जिसे देखने के लिए लोग भी बेताब थे.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा वैली कार्निवल: स्टार नाइट में रश्मीत कौर की आवाज ने बिखेरा जादू, इशांत भारद्वाज के पहाड़ी गानों पर झूम उठे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details