काजा: मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत लाहौल-स्पीति के काजा में कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसी. कंगना ने कहा जिस तरह से रायबरेली में मां-बेटे की भ्रष्ट जोड़ी घूम रही है. उसी तरह से मंडी में भी भ्रष्ट मां-बेटे की जोड़ी जनता को गुमराह कर रही है.
जिला लाहौल-स्पीति के काजा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि चार जून को चुनाव परिणाम आने के बाद 6 जून को राहुल बाबा छुट्टी पर विदेश चले जाएंगे. राहुल गांधी को अमेठी से हराकर स्मृति ईरानी को सांसद बनाने का काम देश की जनता ने बीते लोकसभा चुनाव में किया था. राहुल गांधी को अमेठी की सीट छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ना उनके डर को जगजाहिर करता है. वह रायबरेली से भी चुनाव हारने वाले हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य पर तंज कसते हुए कंगना ने कहा कि उनके मुंह में तो राम-राम है पर बगल में छुरी है. उन्होंने विक्रमादित्य से सवाल पूछा कि वह बताएं अगर उनकी छवि इतनी ही बेदाग है तो उनके ईडी के मामले अभी तक लंबित क्यों हैं. वो बताएं लंबे समय तक उनके परिवार से ही मंडी के सांसद रहे तो मंडी का विकास क्यों नहीं हुआ.