कुल्लू:मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत उपमंडल आनी पहुंचीं. इस दौरान कंगना ने इंडी एलायंस के नेताओं की ओर से पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान पर तीखा हमला बोला. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कंगना ने कहा कि वे कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं. अरे भाई अगर नहीं पहनी हैं तो हम पहना देंगे.
'पाकिस्तान को आटा चाहिए, बिजली चाहिए, हमें क्या पता उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं. देश कांग्रेस नेतृत्व वाली अस्थिर और कमजोर सरकार नहीं चाहता, देश को डरपोक प्रधानमंत्री नहीं चाहिए. ये लोग इतने डरे हैं कि इन्हें सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है.':- कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी, मंडी संसदीय क्षेत्र
गौरतलब है जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने बीते दिनों कहा था कि पाकिस्तान के पास भी एटम बम है और उसने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं. वहीं, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का भी एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है. वर्ना पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी एटम बम का इस्तेमाल कर सकता है.