मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है. वहीं, आज मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. आज 12 बजे कंगना रनौत अपना नामांकन भरेंगी. जिसके बाद सेरी मंच पर भाजपा द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भाजपा नेता कंगना के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की नामांकन रैली में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित प्रदेश के कई नेता शामिल होंगे.
'ऐतिहासिक होगी कंगना रनौत की रैली'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार शाम को नामांकन रैली की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की यह रैली ऐतिहासिक होने वाली है. नामांकन रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित जनता में खासा उत्साह है. जयराम ठाकुर ने कहा कि इन चुनावों के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के 10 सालों के विकास कार्य कांग्रेस पर भारी पड़ने वाले हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मंडी संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. इस रैली में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
9 मई को कांग्रेस प्रत्याशी ने था नामांकन पत्र