हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना रनौत का सीएम सुक्खू पर निशाना, "अपनी कांग्रेस की सरकार संभलती नहीं, प्रदेश को क्या संभालेंगे" - Kangana Ranaut targets CM Sukhu

Kangana Ranaut Targets CM Sukhu: बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत चुनाव प्रचार के लिए धर्मशाला पहुंची. जहां उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा. कंगना ने कहा हिमाचल में जब सीएम सुक्खू से अपनी कांग्रेस की सरकार नहीं संभलती है तो ये प्रदेश का संभालेंगे?

कंगना रनौत का सीएम सुक्खू पर निशाना
कंगना रनौत का सीएम सुक्खू पर निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 8:12 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 9:43 PM IST

कंगना रनौत का सीएम सुक्खू पर निशाना

धर्मशाला: मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत अपने चुनावी दौरे के दौरान आज धर्मशाला पहुंची. इस दौरान जहां उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल की तारीफ की. वहीं, कांग्रेस और सीएम सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. कंगना ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे से अपनी ही कांग्रेस की सरकार नहीं संभलती है तो ये प्रदेश क्या संभालेंगे?

"केंद्र से आई रिलीफ फंड कहां गई":कंगना रनौत ने कहा, हिमाचल में आई आपदा के बाद केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए 1800 करोड़ आपदा रिलीफ फंड में आए थे, वो पैसे कहां गए? इसका जवाब किसी के पास नहीं है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी सरकार कांग्रेस से संभलती नहीं, यह प्रदेश को क्या संभालेंगे.

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के टंग के समीप आयोजित कार्यक्रम में पहुंची कंगना रनौत ने कहा, "मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. चीन हो या पाकिस्तान वो थर्र-थर्र कांप रहे हैं. पिछले 9 वर्षों में कितने अटैक हुए हैं, हमें इन सबकी अनुभूति नहीं होती है. क्योंकि हम सुरक्षित वातावरण में रहते हैं. पहले ब्लास्ट हुए, एयरक्राफ्ट हाईजैक हुए, हमें वो दिन नहीं भूलने हैं. पूर्व में घोटाले पर घोटाले हुए हैं".

कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी नाम मात्र नहीं है, बल्कि मोदी सुशासन का चिन्ह हैं. मोदी ने देश को एक नई दिशा दी है. भारत को जहां पूरे विश्व में सम्मान मिलता है और भारत को विश्व गुरु के रूप में देखा जा रहा है".बता दें कि कंगना धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने आई थी.

ये भी पढ़ें:अनुराग के सामने कांग्रेस उतारेगी दमदार प्रत्याशी, दांव पर सीएम-डिप्टी सीएम की साख, कांगड़ा में भी युवा चेहरे की तलाश

Last Updated : Apr 15, 2024, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details