कुल्लू: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर मंडी से सांसद कंगना रनौत ने खुशी व्यक्त की है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में मिली जीत को कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी कामयाबी बताया है.
भुंतर हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में सांसद कंगना रनौत ने कहा,"पीएम मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता हैं. भारत की जनता ब्रांड में विश्वास कर रही है. एक समय था जब आजादी के बाद कांग्रेस की ब्रांड अच्छी थी लेकिन अब कांग्रेस में लोगों को विश्वास नहीं है. लोग स्थिर सरकार और विकास चाहते हैं इसलिए लोग भाजपा पर भरोसा कर रहे हैं."
कंगना रनौत, बीजेपी सांसद (ETV Bharat) पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सांसद कंगना रनौत ने कहा, "भारत की जनता ने पीएम मोदी को अजय बनाया है. पीएम मोदी तपस्वी और आदर्शवादी इंसान हैं. मैं एक धार्मिक छवि की इंसान हूं और मुझे लगता है कि पीएम मोदी का जन्म इस देश का उद्धार करने के लिए हुआ है."
बता दें कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सांसद कंगना रनौत ने बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार किया था. हालांकि बीते दिन 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनवा के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में महायुति गठबंधन ने एक बार फिर महाराष्ट्र की सत्ता में वापसी की है. यहां भाजपा को 132 सीटों पर जीत मिली है. एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को 57 सीट और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीट मिली है. वहीं, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. एमवीए में शिवसेना (यूबीटी) को सबसे अधिक 20 सीटें मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 16, एनसीपी (एसपी) को 10 और समाजवादी पार्टी को 2 सीटें मिली हैं.
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर बोले जयराम ठाकुर, "विकास, सुशासन और सशक्त नेतृत्व के भरोसे की हुई जीत"