हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महेश्वर सिंह, अजय राणा व रामलाल मारकंडा ने मंडी संसदीय क्षेत्र कार्यकर्ता बैठक से किया किनारा - Mandi Loksabha Election 2024 - MANDI LOKSABHA ELECTION 2024

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का पार्टी के अंदर ही विरोध होना शुरू हो गया है. बीजेपी के नेता महेश्वर सिंह, अजय राणा और रामलाल मंडी लोकसभा क्षेत्र से दूरी बनाते देखे जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

BJP Leader Distance from Kangana
चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का अभिनंदन स्वीकार करती कंगना रनौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 8:19 PM IST

मंडी:बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को जब से मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है, चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इस सीट पर जीत को लेकर ऐसे तो दोनों पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं. अब देखना है कि मंडी सीट से कौन बाजी मारता है.

कांगना को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर रोष

कांग्रेस की ओर कंगना को विरोध का सामना करना ही पड़ रहा है. बीजेपी के नेताओं में भी कंगना को मंडी सीट से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर रोष है. ऐसे में मंडी लोकसभा क्षेत्र बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. ऊंट अब किस करवट बैठेगा तो समय ही बताएगा. इसके लिए चुनाव परिणाम तक का इंतजार करना होगा.

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत सोमवार (1 अप्रैल) मंडी जिला मुख्यालय पहुंची. इस दौरान कंगना रनौत का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, कंगना का पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल सहित सभी भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

कंगना ने लिया भीमाकाली माता का आशीर्वाद

कंगना और अन्य भाजपा नेताओं के साथ भीमाकाली माता के दर्शन किए. बता दें कि भीमाकाली मंदिर परिसर में संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जा रही है. इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल भी मौजूद हैं लेकिन बैठक में महेश्वर सिंह, अजय राणा व रामलाल मारकंडा नहीं पहुंचे हैं. इससे कहीं न कहीं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी भी सामने आई है.

गौरतलब है कि कंगना और वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह के बीज जुबानी जंग शुरू हो गई है. उम्मीद ये लगाई जारी है कि कांग्रेस की ओर से पार्टी मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह को उम्मीदवार बना दे. प्रतिभा सिंह कांग्रेस हिमाचल की कद्दावर नेताओं में शामिल हैं. वर्तमान में वह कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष भी है. ऐसे में अगर कांग्रेस प्रतिभा सिंह को अपना उम्मीदवार बनाती है तो मुकाबला दोनों के बीच बड़ा ही रोचक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details