मनाली:कंगना रनौत को मंडी लोकसभा से टिकट देकर बीजेपी ने इस सीट को देशभर में सुर्खियों में ला दिया है. अब जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है मंडी में सियासी बयानबाजी तेज हो रही है. गुरुवार को कंगना रनौत कुल्लू जिले के दौरे पर थी जहां मनाली में उन्होंने हिमाचल सरकार के सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर पर पलटवार किया है.
"ये जो लोग बोलते हैं कि आती है और ढिंचेक ढिंचेक करती है. मैं उस बंदे को बुलाना चाहती हूं और उसको अपनी फिल्म का एक सीन दूंगी और अगर वो मेरी फिल्म का वो सीन करदे. राजनीति तो क्या मैं भारत छोड़कर चली जाऊंगी."- कंगना रनौत, मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार
दरअसल सुंदर सिंह ठाकुर ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा था कि "ये चुनाव है, किसी फिल्म की प्रमोशन नहीं है कि आपने दो महीने में फिल्म बना ली ढिंका चिका, ढिंका चिका करके...".कंगना रनौत ने कहा कि हम कला को नहीं चुनते हैं, कला हमें चुनती है. कला साक्षात सरस्वती है. सरस्वती को कोई नहीं छोड़ता, सरस्वती ही मनुष्य को छोड़ती है. कंगना यहीं नहीं रुकी उन्होंने राजनीति में नई होने पर निशाना साधने वाले कांग्रेस नेताओं को भी खरी-खरी सुनाई है.
"मैंने उनको चुनौती दी है. मुझे कहते हैं कि इसको क्या राजनीति आती है. मैं पूछती हूं कि तुम्हारे पास क्या राजनीति की डिग्री है, मुझे दिखाओ. तुमने राजनीति में डॉक्ट्रेट की है क्या, क्या आता है तुम्हें, मुझे दिखाओ वो डिग्री. राजनीति एक भाव है, सेवा करने का भाव है. जो राजा में आ सकता है रंक में आ सकता है. अनाड़ी में आ सकता है भिखारी में आ सकता है. नारी में आ सकता है बच्चे में आ सकता है. राजनीति सिर्फ एक भाव है, तो मुझमें आ गया. तुम कौन होते हो ये पूछने वाले कि मुझे राजनीति आती है कि नहीं. ये जानना चाहते हैं कि मैं लोगों की सेवा करूंगी की नहीं, मुझे राजनीति आती है कि नहीं. इनकी ये इच्छा पूरी की जाएगी. 4 जून के बाद इनको डेमो दी जाएगी कि मैं कैसी राजनीति करती हूं. मुझे राजनीति आती है कि नहीं."- कंगना रनौत, मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार