हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी को जिताएंगे तो दुक्खू सरकार से मिलेगी निजात, केंद्र में 400 पार, हिमाचल में चार की चार- कंगना रनौत - KANGANA RANAUT - KANGANA RANAUT

Kangana Ranaut attacks on Himachal Govt: कंगना रनौत ने धर्मशाला में कांग्रेस और सीएम सुक्खू पर तीखा हमला बोला है. कंगना ने केंद्र में 400 पार के साथ-साथ हिमाचल में भी कमल खिलने का दावा किया है.

kangana ranaut in dharamshala
kangana ranaut in dharamshala

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 3:22 PM IST

कंगना रनौत

धर्मशाला:मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत सोमवार को धर्मशाला पहुंची थी. इस दौरान पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, कांगड़ा लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार राजीव भारद्वाज, विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार सुधीर शर्मा समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान कंगना ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है.

केंद्र में 400 पार, हिमाचल की चार की चार

कंगना ने कहा कि इस बार बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया है और इसी तरह हिमाचल में भी अबकी बार चार की चार सीटें बीजेपी जीतेगी. गौरतलब है कि 2014 और 2019 विधानसभा चुनाव में हिमाचल की चारों सीटें बीजेपी ने जीती थीं. कंगना ने एक बार फिर कांग्रेस पर महिला विरोधी होने का आरोप जड़ा और कहा कि कांग्रेस नेता मुझपर अभद्र टिप्पणी करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं.

हिमाचल सरकार पर निशाना

कंगना ने हिमाचल में चल रही कांग्रेस सरकार पर और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर भी निशाना साधा है. कंगना ने कहा कि "कांग्रेस सरकार की बदौलत हिमाचल में भ्रष्टाचार फिर से लौट आया है. पूर्व सरकार में लोगों की सहूलियत के लिए खोले गए हजारों दफ्तर कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिए. मैं प्रचार के लिए जिस भी विधानसभा क्षेत्र में जा रही हूं वहां के विधायक इस बात से दुखी हैं."

कंगना रनौत ने मौजूदा समय में कांग्रेस सरकार की स्थिति पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि जो अपनी सरकार नहीं संभाल पा रहे हैं वो प्रदेश और देश क्या संभालेंगे. कंगना ने कांगड़ा लोकसभा और धर्मशाला विधानसभा के उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील की और केंद्र में मोदी सरकार बनने और हिमाचल में फिर में कांग्रेस सरकार के गिरने का दावा किया है.

"आपका बीजेपी उम्मीदवारों को जो वोट देंगे, वो वोट पीएम मोदी को मजबूत करेगा. वो वोट भारत के विकास और भविष्य के लिए होगा. आप सुधीर शर्मा को वोट देंगे तो हिमाचल के सुख के लिए वोट देंगे. इस दुक्खू सरकार से निकलेंगे आप" - कंगना रनौत

कांग्रेस पर निशाना

कंगना ने कहा कि कांग्रेस महिला विरोधी है जबकि नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण देकर महिलाओं को ताकत दी है. आज महिलाओं को गैस चूल्हे के साथ-साथ ड्रोन दिए जा रहे हैं. लखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं से महिलाएं सशक्कत हो रही हैं. करोड़ों छात्राओं को स्कॉलरशिप मिल रही है. पीएम आवास योजना के जरिये गरीबों को घर मिल रहा है.

"ये धर्म युद्ध है क्योंकि ये धर्म और अधर्म के बीच जंग है. धर्म और धर्म या अधर्म और अधर्म में जंग नहीं होती है. सिर्फ धर्म और अधर्म में लड़ाई होती है और सब जानते हैं कि कौन धर्म है और कौन अधर्म- कंगना रनौत, बीजेपी उम्मीदवार

सोमवार को कंगना रनौत ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से भी मुलाकात की थी. अपने चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार कांगड़ा जिले में पहुंची कंगना ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पर भी हमला बोला है. कंगना ने कहा कि कांग्रेस राज में सिर्फ भ्रष्टाचार होता है और हिमाचल के लोगों को भ्रष्टाचार के वो दिन नहीं भूलने दिए जा रहे क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार है.

"सुक्खू जी ने कहा कि मैंने यहां जीत हासिल करके इतिहास बनाया है मैंने 98 फीसदी हिंदू वाले राज्य में हिंदुत्व और सनातन को हराकर अपनी सरकार बनाई है"- कंगना रनौत, बीजेपी उम्मीदवार

ये भी पढ़ें:सियासी 'मंडी' में 'क्वीन' और 'किंग' के बीच होगी जंग, क्या कंगना को मात दे पाएंगे विक्रमादित्य?

ये भी पढ़ें:मंडी में 'क्वीन' वर्सेज 'किंग' मुकाबला, विक्रमादित्य के लिए चुनाव में क्या है जीत और हार के मायने

ABOUT THE AUTHOR

...view details