शिमला: कंगना अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं. कंगना को हमेशा उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है. इस बार कंगना ने इस बार हिमाचल की महिलाओं और बेटियों के लिए भावुक कर देने वाली बात शेयर की है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने दिल की बात शेयर की हैं.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अभिनेत्री प्रिटी जिंटा, यामी गौतम, प्रतिभा रांटा और अपनी तस्वीर कोलॉज में शेयर करते हुए लिखा कि, 'जब मैं हिमाचल जाती हूं और देखती हूं कि हमारी महिलाएं हमारे बराबर या हमसे बेहतर दिखती हैं, खेतों में अथक परिश्रम करती हैं, कोई इंस्टाग्राम नहीं, कोई रील नहीं, मवेशी पालती हैं और अपना गुजारा करती हैं, तो मुझे लगता है कि उन्हें निश्चित रूप से कुछ प्रचार की आवश्यकता है.'
बता दें कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली हैं. उनका जन्म और परवरिश मंडी के भांबला गांव में हुई है. इस साल उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को हराकर लोकसभा चुनाव जीता था. कंगना ने अपने अभिनय की शुरुआत 2006 में रोमांटिक थ्रिलर गैंगस्टर से की थी. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.