दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह, जमकर हुआ डांस, कॉमेडी और एंटरनेटमेंट - holi milan program in wazirpur

Holi Milan Program in Delhi: कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कई रंगारंग कायक्रम भी हुए. यहां स्टेज पर कलाकारों ने अपने डांस से सबका मन मोह लिया.

कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मनाया होली मंगल समारोह
कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मनाया होली मंगल समारोह

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 21, 2024, 10:30 AM IST

होली मिलन समारोह की तस्वीरें

नई दिल्ली: राजधानी में होली मिलन समारोह के कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दिल्ली के वजीरपुर में कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने होली मंगल मिलन समारोह आयोजित किया. इसमें राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक हस्तियों ने शिरकत की. प्रोग्राम में शामिल हुए लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया.

एसोसिएशन के प्रेजिडेंट नितिन गुप्ता ने बताया कि पिछले 40 साल से हर साल संस्था के सदस्य परिवार समेत होली मंगल मिलन प्रोग्राम में आते हैं. इस आयोजन का पूरा खर्च एसोसिएशन को मिले चंदे और आर्थिक मदद से किया जाता है.

प्रोग्राम की शुरूआत गणेश वंदना से की गई. फिर डॉक्टर मजबूर गुलाटी और गुत्थमगुत्थी की परफॉर्मेंस ने सभी को गुदगुदाया. राधा-कृष्ण के संग फूलों की होली भी खेली गई. होली मिलन में पहुंचे मेहमानों ने व्यंजनों का खूब लुत्फ उठाया.

ये भी पढ़ें-होली पर उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने यात्री सुविधा को लेकर दिया विशेष निर्देश, स्वच्छता पर विशेष जोर

होली मिलन में बीजेपी नेता अशोक गोयल देवराह, सरदार कुलदीप सिंह, कमला नगर की पार्षद रेणु अग्रवाल, अशोक विहार के पार्षद योगेश वर्मा, मॉडल टाउन के पार्षद विकास सेठी, कैंट के दिल्ली महासचिव देवराज बावेजा, कोषाध्यक्ष अंकुश वोहरा, पूर्व विधायक कंवर करण सिंह ने हिस्सा लिया. एसोशिएशन के चेयरमैन सुरेंद्र मोहन छाबड़ा, महासचिव कपिल अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, जवाहर नगर कमला नगर ट्रेडर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट नरेश सांभर, कोल्हापुर रोड ट्रेडर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट प्रवीण दीवान मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-रंग, गुलाल व पिचकारी से पटा दिल्ली का सदर बाजार, गदर का हथौड़ा पिचकारी मचा रहा धमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details