झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गांडेय में कल्पना की जीत का जश्न, समर्थकों ने कहा विकास और मोहब्बत की हुई जीत - KALPANA SOREN WON IN GANDEY

गिरिडीह के गांडेय विधानसभा से कल्पना सोरेन की जीत से कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का महौल है. कहा- अब गांडेय में चौमुखी विकास होगा.

kalpana-sorens-victory-festive-atmosphere-workers-in-gandey
जीत के बाद कल्पना सोरेन व समर्थक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2024, 6:12 PM IST

गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 की घोषणा हो चुकी है. राज्य में एक बार फिर से इंडिया गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. राज्य भर में हॉट सीट के रूप में माने जाने वाले गांडेय विधानसभा सीट भी शामिल है. इस सीट पर सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने जीत हासिल की है. कल्पना सोरेन ने भाजपा की मुनिया देवी को पराजित किया है.

कल्पना सोरेन की जीत के बाद गांडेय विधानसभा क्षेत्र में समर्थकों में उत्साह का माहौल है. जगह-जगह समर्थक जश्न मना रहे हैं और जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की. इसी कड़ी में बेंगाबाद बाजार में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में उत्साह मनाया और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया है. मौके पर नुनूराम किस्कू ने कहा राज्य की जनता ने हेमंत सरकार के विकास कार्यों को देख कर बहुमत दिया है.

गांडेय से जानकारी देते हुए संवाददाता आबीद अंजुम (ईटीवी भारत)

गांडेय में भी विकास के नाम पर जनता ने अपना मत कल्पना सोरेन के पक्ष में दिया है. उन्होंने जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत और गांडेय विधायक के किए गए कार्यों का नतीजा बताया. नुनूराम ने कहा कि पांच माह की अवधि में कल्पना सोरेन ने गांडेय में विकास की जो लकीर खींची है, उसका बदला जनता में अपना समर्थन दे कर दिया है. उन्होंने विस क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई दी और सभी को साधुवाद दिया है.

झामुमो नेता विजय सिंह ने कहा विकास की जीत हुई है. आने वाले पांच वर्षों में गांडेय विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कल्पना सोरेन के नेतृत्व में होगा. मौके पर मौजूद अन्य झामुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य भर में नफरत हारी है. गांडेय में भी विकास कार्यों और मोहब्बत की जीत हुई है. कार्यकर्ताओं ने यह विश्वास जताया कि आने वाले पांच सालों में कल्पना मुर्मू सोरेन के प्रतिनिधित्व में गांडेय का चहुंमुखी विकास होगा और गांडेय की तकदीर और तस्वीर बदलेगी. मौके पर झामुमो नेता मुस्तकीम अंसारी, शाहनवाज अंसारी, तीरथ शर्मा, कुंदन राय, छोटेलाल दास, अमर कुमार दास, अमन कुमार, नारायण कोल, मनीष साव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details