झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत के रहते नहीं खिलता कमल, इसलिए मोदी सरकार ने डाल दिया जेल के अंदर: कल्पना सोरेन - Kalpana Soren visit to Giridih

Kalpana Soren visit to Giridih. गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरा के दौरान कल्पना सोरेन का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कल्पना ने दिवंगत विधायक सालखन सोरेन की पत्नी से आशीर्वाद लिया. वहीं एक कार्यक्रम में भी शमिल हुईं.

Kalpana Soren visit to Giridih
Kalpana Soren visit to Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 8:17 PM IST

चुनावी तैयारी में जुटीं कल्पना सोरेन

गिरिडीह: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बुधवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरा पर रही. इस दौरान गांडेय प्रखंड के केराडाबर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी वह शामिल हुईं. यहां उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला. कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को यह पता था कि हेमंत सोरेन जेल से बाहर रहेंगे तो लोकसभा चुनाव में एक भी कमल यहां से नहीं खिलेगा. यही कारण है कि हेमंत सोरेन को एक साजिश के तहत जेल में डाला गया.

उन्होंने कहा कि वादा करने वाले हमेशा ठगते हैं और काम करने वाले हेमंत सोरेन को जेल में डालते हैं. कहा कि इस चुनाव में लोगों को सचेत रहना है. इस दौरान कल्पना ने कहा कि जितनी कल्याणकारी योजना हेमंत सोरेन ने तैयार की है उसका फायदा आप जरूर उठाइये. इन योजनाओं का फायदा आप लेंगे नहीं तो सरकार के काम करने का मतलब नहीं रहेगा.

यहां लोगों को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद ने कहा कि कल्पना सोरेन को यहां से विधायक बनाना है इसलिए मैंने इस सीट से इस्तीफा दिया था.

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि जो उम्मीद हेमंत सोरेन ने गांडेय की धरती से लगायी है वह उम्मीद जरूर पूरी होगी. आगमी चार जून को कल्पना सोरेन को हमलोग इस गांडेय विधानसभा सीट से जीत का सर्टिफिकेट देकर भेजेंगे ताकि हेमंत सोरेन का विस्वास यहां की जनता पर कायम रहे और दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आशीर्वाद भी. यहां पर पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा, जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत कई नेता मौजूद थे.

दिवंगत विधायक सालखन सोरेन की पत्नी से लिया आशीर्वाद

इससे पहले गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची कल्पना सोरेन का बेंगाबाद और गांडेय प्रखंड में भव्य स्वागत किया गया. जगह-जगह हाथों में फूल माला और बुके लेकर महिला पुरुष कार्यकर्ता उनके स्वागत को खड़े रहे. इस क्रम में बेंगाबाद बाजार, घुठिया हाई स्कूल के समीप, मूंढरी मोड़, करमजोरा मोड़, झलकड़ीहा, डाकबंगला चौक सहित अन्य स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा के जोरदार नारे बुलंद किए. डाकबंगला चौक के बाद वह गांडेय प्रखंड के लिए निकल पड़ी. गांडेय प्रखंड में भी विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया.

अपने दौरे के क्रम में झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने करमजोरा मोड़ स्थित सिदो कान्हू पार्क स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. जिसके बाद वह झलकड़ीहा स्थित दिवंगत विधायक झामुमो के कद्दावर नेता सालखन सोरेन की समाधि स्थल पर पहुंची. यहां उन्होंने स्व सालखन सोरेन की समाधि पर पुष्प अर्पित और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. यहां से उनका कारवां दिवंगत विधायक के आवास पहुंचा और उन्होंने स्व सालखन सोरेन की पत्नी सुकुरमुनी मरांडी से मुलाकात की. कुछ देर तक उन्होंने दिवंगत विधायक की पत्नी से बातचीत की और उनका आशीर्वाद लिया. इस क्रम में पूछे जाने पर कल्पना सोरेन से सिर्फ इतना कहा कि वह जानता से मिलने पहुंची हैं.

कल्पना सोरेन के दौरे के क्रम में राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद, मंत्री बेबी देवी, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो नेता नुनूराम किस्कू, मोहम्मद फखरुद्दीन, एनामुल हक, नीलकंठ मंडल, राजेंद्र पंडित, मंजू मरांडी, शिबू मुर्मू, किशुन सोरेन, जाकिर हसन, शाहनवाज अंसारी, सलीम उर्फ भुटारी, अब्दुल गनी टिंकू, विपिन सिंह, अनवर गुड्डू सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 20, 2024, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details