जमशेदपुर:झारखंड में एक तरफ भाजपा जहां परिवर्तन यात्रा के जरिये राज्य भर में जनता के बीच जाकर सभा कर रही है. वहीं, झामुमो मंईयां सम्मान यात्रा के तहत लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है. कोल्हान प्रमंडल मे मईंयां सम्मान यात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन शामिल हुईं. उनके साथ महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी महतो और मंत्री रामदास सोरेन के साथ विधायक संजीव सरदार भी मौजूद रहे.
बहरागोड़ा विधानसभा से मंईयां सम्मान यात्रा घाटशीला विधानसभा, पोटका विधानसभा क्षेत्र से होकर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में ईदगाह मैदान के पास चौपाल का आयोजन किया गया था, जहां कल्पना सोरेन देर रात पहुंचकर महिलाओं को संबोधित किया. बारिश के बावजूद मईंयां सम्मान यात्रा मे आयोजित सभा मे भारी संख्या मे भीड़ थी. ़
देर रात कल्पना सोरेन का काफिला पोटका से होकर करंडीह चौक पहुंचा जहां भारी संख्या में महिलाओं ने कल्पना सोरेन का स्वागत किया. देर रात होने के बावजूद आदिवासी महिलाएं अपनी परम्परागत परिधान में कल्पना सोरेन के स्वागत के लिए खड़ी रहीं. कल्पना सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान यात्रा में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, जिससे हमें ताकत मिल रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कारण महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. आधी आबादी इससे खुश है.
मंईयां सम्मान यात्रा के अलावा जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गौरीशंकर रोड स्थित ईदगाह मैदान के पास स्थित एक हॉल में चौपाल का आयोजन किया गया था. जहां भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं. चौपाल में क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी कल्पना सोरेन का स्वागत किया. इस दौरान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान के अलावा जेएमएम के कई नेता मौजूद थे.