झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कल्पना सोरेन के लिए आधी रात तक इंतजार करती रहीं महिलाएं, झामुमो नेत्री ने कहा- मंईयां योजना के खिलाफ विरोधी करवा रहे पीआईएल - Mainiya Samman Yatra in Jamshedpur - MAINIYA SAMMAN YATRA IN JAMSHEDPUR

Mainiya Samman Yatra in Jamshedpur. बहरागोड़ा से जुगसलाई तक कल्पना सोरेन मंईयां सम्मान यात्रा मे शामिल हुईं. देर रात तक जनता के बीच रहीं. लोगों से कहा कि मंईयां सम्मान यात्रा में अपार समर्थन से उन्हें ताकत मिल रही है. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

Mainiya Samman Yatra in Jamshedpur
लोगों का अभिवादन स्वीकार करती कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2024, 7:55 AM IST

Updated : Sep 27, 2024, 10:10 AM IST

जमशेदपुर:झारखंड में एक तरफ भाजपा जहां परिवर्तन यात्रा के जरिये राज्य भर में जनता के बीच जाकर सभा कर रही है. वहीं, झामुमो मंईयां सम्मान यात्रा के तहत लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है. कोल्हान प्रमंडल मे मईंयां सम्मान यात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन शामिल हुईं. उनके साथ महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी महतो और मंत्री रामदास सोरेन के साथ विधायक संजीव सरदार भी मौजूद रहे.

जमशेदपुर में कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

बहरागोड़ा विधानसभा से मंईयां सम्मान यात्रा घाटशीला विधानसभा, पोटका विधानसभा क्षेत्र से होकर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में ईदगाह मैदान के पास चौपाल का आयोजन किया गया था, जहां कल्पना सोरेन देर रात पहुंचकर महिलाओं को संबोधित किया. बारिश के बावजूद मईंयां सम्मान यात्रा मे आयोजित सभा मे भारी संख्या मे भीड़ थी. ़

देर रात कल्पना सोरेन का काफिला पोटका से होकर करंडीह चौक पहुंचा जहां भारी संख्या में महिलाओं ने कल्पना सोरेन का स्वागत किया. देर रात होने के बावजूद आदिवासी महिलाएं अपनी परम्परागत परिधान में कल्पना सोरेन के स्वागत के लिए खड़ी रहीं. कल्पना सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान यात्रा में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, जिससे हमें ताकत मिल रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कारण महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. आधी आबादी इससे खुश है.

मंईयां सम्मान यात्रा के अलावा जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गौरीशंकर रोड स्थित ईदगाह मैदान के पास स्थित एक हॉल में चौपाल का आयोजन किया गया था. जहां भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं. चौपाल में क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी कल्पना सोरेन का स्वागत किया. इस दौरान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान के अलावा जेएमएम के कई नेता मौजूद थे.

लोगों का अभिवादन स्वीकार करती कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

मंच से कल्पना सोरेन ने कहा कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के जरिये सम्मान देने का काम किया है. वहीं मौके पर कल्पना सोरेन विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सरकार की इस योजना से परेशानी है. यही वजह है कि इसे लेकर PIL दर्ज किया जा रहा है. लेकिन आधी आबादी का साथ उनका आशीर्वाद हेमंत सोरेन के साथ है. उन्हें कोई छू भी नहीं सकता. कल्पना सोरेन ने कहा कि आज दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री यहां आकर जनता को गुमराह करने मे लगे हैं, लेकिन जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान यात्रा में कल्पना की दहाड़, हेमंत को जेल भेजने वालों को सबक सिखाने का आ गया है समय - KALPANA SOREN

कल्पना सोरेन ने कस्तूरबा छात्राओं को बताया मंईयां का मतलब, बोली- अब से बेटियां मानी जाएंगी लक्ष्मी का स्वरूप - Kalpana Soren Visit Palamu

Last Updated : Sep 27, 2024, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details