गिरिडीह :गांडेय विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने वोटिंग के दौरान कई बूथों का जायजा लिया. वह झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार के साथ क्षेत्र के कई बूथों पर पहुंचीं और मतदान की स्थिति देखी. सोनबाद में मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की और कहा कि मतदाता मतदान के लिए उत्साहित हैं, जो बेहद सुखद तस्वीर है.
कल्पना सोरेन ने कहा कि गांडेय में सड़क की स्थिति ठीक नहीं है. पेयजल और सिंचाई की स्थिति भी अच्छी नहीं है. इस दिशा में काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यहां की लड़कियों की मांग डिग्री कॉलेज की है. इस पर विचार किया जायेगा. तीन लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान पर कल्पना ने कहा कि लोग वोट देने के लिए निकल रहे हैं, जिससे पता चलता है कि इंडिया गठबंधन मजबूत है.
गौरतलब हो कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा से माना जा रहा है. हालांकि, आजसू के बागी नेता अर्जुन बैठा भी मैदान में है, जो दोनों प्रत्याशियों के लिए मुश्किल खड़ा कर सकते हैं.