झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के राजा हैं शिबू सोरेन, गांडेय है ताज, आप सब हैं परिवार, कुछ इस अंदाज में कार्यकर्ताओं में जोश भर गईं कल्पना - Gandey Byelection 2024

Gandey ByElection 2024. गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए झामुमो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. इस सीट को जीतने के लिए पार्टी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से सक्रिय करने में जुटी है. कल्पना सोरेन भी कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरने का काम कर रही हैं.

Gandey ByElection 2024
Gandey ByElection 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 10, 2024, 7:11 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 7:19 AM IST

कल्पना सोरेन का संबोधन

गिरिडीह:गांडेय विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए नाक की सीट बन गयी है. भले ही पार्टी की ओर से उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह तय है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना इस सीट पर उम्मीदवार होंगी. ऐसे में इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी गई है. कल्पना सोरेन पूरे जोश में हैं. यह उत्साह गिरिडीह में आयोजित गांडेय विधानसभा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में देखने को मिला.

कल्पना ने बातों-बातों में दिशोम गुरु के नाम से मशहूर शिबू सोरेन और जेल में बंद उनके पति हेमंत सोरेन का जिक्र हर वाक्य में किया और कार्यकर्ताओं के मन को भी टटोला. कल्पना ने कहा कि झारखंड के राजा दिशोम गुरु शिबू सोरेन हैं. गांडेय शिबू सोरेन की कर्मभूमि रही है और यही गांडेय झारखंड मुक्ति मोर्चा का ताज है. हमें ये ताज शिबू-हेमंत को सौंपना है.

जेठानी का बिना नाम लिए कह दी बड़ी बात

उत्सव उपवन में गांडेय के 66 पंचायत कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में कल्पना ने भले ही अपनी जेठानी सीता सोरेन का नाम नहीं लिया, लेकिन बहुत कुछ कह गईं. उन्होंने कहा कि दुश्मन को समझने की जरूरत है. परिवार में झगड़ा कराकर भाजपा मेरे घर में घुसी है. भाजपा पिता को बेटे से और भाई को भाई से लड़ाने में लगी है. ऐसे बाहरियों से सावधान रहना है. झारखंड में कोई बाहरी नफरत नहीं फैला सकता, यह भाईचारे का राज्य है.

कल्पना सोरेन ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी का शरीर हैं. भले ही एक साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया है, लेकिन हमें उनकी लड़ाई लड़नी है. लोकतंत्र खतरे में है, हमें संविधान बचाना है. उन्होंने कहा कि गांडेय की लड़ाई हमें हर हाल में जीतनी है. कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने भी संबोधित किया.

कार्यकर्ताओं को दिया आश्वासन, कहा मार्जिन बढ़ाना है

इस संवाद कार्यक्रम में कल्पना ने 66 पंचायतों के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद किया. पिछले चुनाव में मिले वोटों पर चर्चा हुई और आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट मिलें इस पर भी बात रखी गई. इस दौरान महिला विंग को सक्रिय करने की भी बात हुई. कहा गया कि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ताकत झोंक देनी है.

यह भी पढ़ें:गांडेय उपचुनावः भाजपा प्रत्याशी से संतुष्ट नहीं है आजसू, लंबोदर महतो ने कहा-वोटरों का मूड भांपने के बाद लिया जाएगा निर्णय - Gandey by election

यह भी पढ़ें:गांडेय से भाजपा उम्मीदवार दिलीप 2019 में थे JVM प्रत्याशी, जमानत हो गई थी जब्त, क्या इस बार खिला सकेंगे कमल - BJP candidate from Gandey

यह भी पढ़ें:कल्पना सोरेन के लिए आसान नहीं गांडेय उपचुनाव की राह! जानिए, आखिर इसके पीछे क्या है वजह - Kalpana Sorens Gandey candidature

Last Updated : Apr 10, 2024, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details