गिरिडीह: गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी जोरों पर है. इस सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा से कल्पना सोरेन का प्रत्याशी बनना तय माना जा रहा है. ऐसे में झामुमो अपनी तरफ से किसी प्रकार की कसर छोड़ना नहीं चाहता. इसी के मद्देनजर मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन द्वारा कार्यकर्त्ताओं संग संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है.
उत्सव उपवन के हॉल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यहां सदर विधायक सुदिव्य कुमार के साथ झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी मौजूद हैं. संवाद कार्यक्रम में गांडेय विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रखंड के 66 पंचायत के प्रमुख कार्यकर्त्ता इस संवाद कार्यक्रम में मौजूद हैं. कार्यक्रम में गिरिडीह सदर प्रखंड के 15 पंचायत, गांडेय प्रखंड के 26 पंचायत और बेंगाबाद प्रखंड के 25 पंचायत के कार्यकर्त्ता मौजूद हैं.
सभी से लिया जा रहा जै फीडबैक
इस संवाद कार्यक्रम में सभी कार्यकर्त्ता से उनका फीडबैक लिया जा रहा है. इस दौरान यह जानकारी ली जा रही है कि क्षेत्र की जनता क्या चाहती है, कार्यकर्त्ता क्या चाहते हैं? जनता की उम्मीद व कार्यकर्त्ताओं की उम्मीद पर भी चर्चा की जा रही है.
ज्यादा मार्जिन से जीत पर भी चर्चा
अभी तक इस बैठक में कार्यकर्त्ताओं की शिकायत को भी सुना गया है. साथ ही साथ कैसे ज्यादा से ज्यादा मार्जिन से सीट पर फतह हो इसपर भी विस्तार से चर्चा की जा रही है. वहीं बूथ लेबल के कार्यकर्त्ता कैसे कार्य करेंगे इसपर भी चर्चा की जा रही है.