बोकारो : लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन लगातार प्रचार कर रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को वह पहली बार धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चंदनक्यारी स्थित सुरयूडीह मैदान में धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचीं. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह और इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे.
कल्पना सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी को इतनी मार्जिन से चुनाव जीता दें, ताकि कानून के तहत जेल का ताला खुल जाए और हेमंत सोरेन छूट जाएं. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप अनुपमा सिंह को वोट दें क्योंकि वह महिला, छात्र, युवा और बुजुर्ग के लिए मैदान में खड़ी हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि धनबाद और बोकारो में सीधे-सादे लोग रहते हैं. ऐसे में लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टाइगर का स्थान जंगल में है और टाइगर जंगल में ही कैद होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी हमला बोला.