जामताडा: जिले के नाला विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी व झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के चुनाव प्रचार में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन पहुंची. इस सभा में कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया.
जहां चुनावी सभा में विपक्ष पर हमला बोलते हुए बीजेपी के केंद्रीय नेता और मंत्री पर झारखंड के लोगों को बरगलाने एवं बांटने का आरोप लगाया है. कल्पना सोरेन नाला विधानसभा के बागडेहरी में सभा को संबोधित किया है.
सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत) बीजेपी पर झारखंडियों को बांटने और बरगलाने का आरोप
चुनावी सभा में बीजेपी पर कल्पना सोरेन जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी के हितैषी बनकर भाजपा के केंद्रीय मंत्री, दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री बाहर से यहां आ कर लोगों को बरगलाने और बांटने का काम कर रहे हैं. कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड के सभी लोग संगठित हैं. इनके बहकावे में आने वाले नहीं है. कल्पना सोरेन ने कहा कि महागठबंधन की सरकार पिछड़ों, दलितों और आदिवासी मूलवासियों, गरीबों की सरकार है. ना कि बड़े-बड़े पूंजीपतियों की सरकार है. कल्पना सोरेन ने कहा कि राजद, कांग्रेस, वामदल सभी दल के कार्यकर्ताओं को फिर से यह सुनिश्चित करना होगा कि झारखंड में माहागठबंधन की सरकार बनें.
बीजेपी की नजर यहां के खनिज संपदा पर
कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा झारखंड के दलित आदिवासी का ये हितैषी नहीं है, बल्कि यहां के जल, जंगल और जमीनों में छिपे खजानों पर उनकी नजर है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी आदिवासीयों की हितैषी होते तो जो मणिपुर में निर्वस्त्र करके महिला को घुमाया गया था वो घटना नहीं होती. कल्पना सोरेन नें कहा कि माहागठबंधन की सरकार दलित, गरीब और अल्पसंख्यक आदिवासी पिछड़ों के साथ खड़ी है. जिसे दबाने का काम किया जा रहा है.
दरअसल नाला विधानसभा सीट से झामुमो के प्रत्याशी रविंद्र नाथ महतो अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिनकी लड़ाई सीधे भाजपा के प्रत्याशी माधव चंद्र महतो से है. यहां यादव वोट फैक्टर है. इस सीट से विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है. अब देखने वाली बात है कि कल्पना सोरेन रविंद्र नाथ महतो का बेड़ा पार कर पाती है कि नहीं, यह चुनाव परिणाम में ही पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024: जेपी नड्डा के बयान पर कल्पना का वार, कहा- हमें हमारे ही घर से निकालिएगा अब?
Jharkhand Election 2024: भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है पर ऐसा नहीं होने देंगे- कल्पना सोरेन
Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन की हजारीबाग में हुंकार, सरना कोड को लेकर पूछे केंद्र से सवाल