सिरोही : प्रदेश की भजनलाल सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की शुरुआत की है. सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने गुरुवार को आबूरोड और सिरोही में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यूनिट का उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकना है. यह यूनिट सिरोही और आबूरोड में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग करेगी. छेड़छाड़, लूटपाट और उत्पीड़न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि यह यूनिट शहर में गश्त करेगी और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. सार्वजनिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थल, मॉल, पार्क, बस स्टैंड, व्यस्त स्थानों और अन्य संवेदनशील स्थलों पर होने वाले अपराधों के अलावा चैन स्नेचिंग और अन्य अप्रिय घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जाएगा. बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना भी कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का उद्देश्य है.