रामनगर:भारी बारिश से मलबा और पेड़ गिरने से कालाढूंगी नैनीताल हाईवे मंगोली से आगे प्रिया बैंड के पास बाधित हो गया है. सूचना के बाद प्रशासन मार्ग को दुरुस्त करने में जुट गया है. मार्ग पर मलबा गिरने से वाहनों को हल्द्वानी होते हुए नैनीताल भेजा जा रहा है.
कालाढूंगी नैनीताल हाईवे बाधित होने से बढ़ी परेशानियां:बता दें कि बीते देर शाम से हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. साथ ही कई मार्गों पर पहाड़ी से मलबा गिरने से बाधित हो गए हैं. वहीं भारी बारिश से मलबा और पेड़ गिरने से कालाढूंगी नैनीताल हाईवे मंगोली से आगे प्रिया बैंड के पास बाधित हो गया है.प्रिया बैंड के पास सड़क पर भारी मात्रा में मलबा,पत्थर व पेड़ आ जाने के कारण यातायात पूर्ण रूप से बंद है. वहीं मार्ग बाधित होने से वाहन वाया बाजपुर-रामनगर से नैनीताल जाने वाले यात्री हल्द्वानी होते हुए नैनीताल जा रहे है.
भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त:वहीं प्रशासन द्वारा अवरूद्ध हुए मार्ग को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. गौर हो कि उत्तराखंड में रुक-रुक के बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. वहीं भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. वहीं बीते सायं फतेहपुर के पास नाले में भारी पानी आने के चलते एक कार तिनके की तरह बह गई. बताया जा रहा है कि कार में तीन युवक सवार थे जो कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी कार से नाले को पार करने की कोशिश की. कार बीच नाले में बंद हो गई, जिसके चलते कार नाले में बह गई.
पिथौरागढ़ के बेरीनाग में खतरे की जद में आए मकान:बेरीनाग में लगातार भारी बारिश के कारण कांडा किरौली क्षेत्र में भारी भूस्खलन होना शुरू हो गया. जिससे दिगम्बर प्रसाद पंत पुत्र सुभाष चंद्र पंत और तारा चंद्र पंत पुत्र गिरीश पंत और राजेन्द्र प्रसाद का मकान का खतरे की जद में आ गया. ग्रामीण ने इसकी सूचना 112 हाईवे पेट्रोलिंग और राजस्व पुलिस को दी. ग्रामीण युवाओं के साथ मिलकर दोनों घरों के अंदर रखा सामान बाहर निकाला. सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग 112 और राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मकानों के अंदर से सामान को बाहर निकाला. वहीं प्रभावित परिवार को अन्य शिफ्ट किया गया.
पढ़ें-भारी बारिश से कालाढूंगी नैनीताल हाईवे बाधित, अब इस मार्ग से हो रही आवाजाही