कालाढूंगी/हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के लिए अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. चुनाव से ठीक पहले सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के वासियों को 15 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. 15 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण के अलग-अलग 8 कार्य किए जाएंगे. इन कार्यों को मुख्यमंत्री धामी और मंत्री सतपाल महाराज ने स्वीकृति दी है.
विधायक बंशीधर भगत और हल्द्वानी के निवर्तमान मेयर जोगिंदर पाल सिंह ने 15 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क मार्ग का शिलान्यास किया. सड़क मार्ग बन जाने से हल्द्वानी शहर में लगने वाले जाम के साथ-साथ पहाड़ों की ओर रुख करने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा. विधायक बंशीधर भगत ने बताया कि योजना के तहत कालाढूंगी, हल्द्वानी, काठगोदाम, चोरगलिया, सितारगंज मार्ग चौड़ीकरण के साथ लालडांठ पुलिया के चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है.