मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेहरू के बाद मोदी ने किया ये कमाल, कैलाश विजयवर्गीय ने पीएम की तारीफ में पढ़े कसीदे - Kailash Vijaywargiya Praises Modi

नरेंद्र मोदी आज शाम तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ से पहले भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की और कहा कि पंडित नेहरू के बाद लगातार तीन बार पीएम बनने वाले वे पहले प्रधानमंत्री हैं.

Kailash Vijaywargiya Praises Modi
नेहरू के बादी मोदी ने किया ये कमाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 1:15 PM IST

इंदौर. शहर के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, '' देश की आजादी के बाद जवाहरलाल नेहरू ने ही तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी और यह सौभाग्य इस बार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है और वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं जो गौरव का दिन है. इस दिन का साक्षी बने पर मैं काफी खुश हूं.''

जनता ने दिया पीएम मोदी को आशीर्वाद

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश की जनता ने तीसरी बार उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनने का आर्शीवाद और मौका दिया है. इससे वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. नगरीय प्रशासन मंत्री ने गठबंधन सरकार पर कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने लंबे वक्त तक गठबंधन सरकार सफलतापूर्वक चलाई थी और अब पीएम मोदी गठबंधन सराकर चला रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में भी गठबंधन की सरकार सफलतापूर्वक चलाएंगे.

Read more -

लोकसभा चुनाव के रुझानों के बाद बदले कैलाश विजयवर्गीय के सुर, पहली बार राहुल गांधी की तारीफ -

छोटी सी जीत नहीं पचा पा रहे राहुल

राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के द्वारा लगातार एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष के सवाल पर पलटवार करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''जिसको कुछ नहीं मिलता उसे कुछ मिल जाता है तो वह ज्यादा आनंद मनाते हैं. देश में जिन्हें 100 सीट मिली वह ज्यादा आनंद और खुशी मना रहे हैं बल्कि हमारी देशभर में 246 सीट हैं लेकिन हम चुप और शांत हैं. विजय को हजम करना चाहिए, यह छोटी सी विजय राहुल जी डाइजेस्ट नहीं कर पा रहे हैं.

Last Updated : Jun 9, 2024, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details