मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ सकती हैं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मुश्किलें, इंदौर जिला अदालत में परिवाद स्वीकृत, जानें क्या है पूरा मामला - case against vijayvargiya

Case against Kailash Vijayvargiya : इंदौर की जिला अदालत में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने परिवाद लगाया है. कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है.

Case against Kailash Vijayvargiya
बढ़ सकती हैं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मुश्किलें

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 10:45 AM IST

इंदौर।जिला अदालत में कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने एडवोकेट सौरभ मिश्रा के माध्यम से एक निजी परिवाद कोर्ट के समक्ष पेश किया था. जिसे कोर्ट ने एक्सेप्ट कर लिया है. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने अपने परिवाद में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर यह परिवाद लगाया है. बता दें कि पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन आयोग के समक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक हालकनामा पेश किया था, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर दर्ज प्रकरणों की जानकारी नहीं दी थी.

दो मामलों की जानकारी दी

बताया जाता है कि रायपुर में कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज होने की बात के साथ ही पश्चिम बंगाल में एक प्रकरण की जानकारी हलफनामे में नहीं दी थी. इस बात की जानकारी उन्होंने छुपाई थी. इसी को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने अपने एडवोकेट के माध्यम से इंदौर की जिला कोर्ट में एक परिवाद लगाया था. इस परिवाद के माध्यम से बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई.

ये खबरें भी पढ़े...

कांग्रेस के पूर्व विधायक आक्रामक

इस मामले में अब आने वाले दिनों में सुनवाई होनी है. बता दें कि कोर्ट के समक्ष विभिन्न तरह की जानकारी भी कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने अपने एडवोकेट सौरभ मिश्रा के माध्यम से रखी है. उसी के चलते इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में कोर्ट सुनवाई कर आगे फैसला सुना सकती है. विधानसभा चुनाव को खत्म हुए तकरीबन 3 महीने से अधिक बीत चुके हैं लेकिन जिस तरह से नेताओं के बीच हुज्जत चल रही है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों राजनीति क्या करवट लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details