बाड़मेर.लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी बाड़मेर सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चुनावी सभाओं के दौरान नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला जारी है. रविवार को बाड़मेर जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर टुकड़े-टुकड़े गैंग और पाकिस्तान लगा हुआ है कि इस सीट पर राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की जीतकर नहीं आए. चौधरी ने कहा कि यहां से भाजपा जीतती है, तो भारत में पटाखे फूटेंगे. अगर यहां से दूसरे लोग जीत गए, तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने बायतु में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम बॉडर पर रहने वाले लोग हैं. इसलिए दुश्मन देशों की नजर है. चौधरी ने कहा कि इस सीट पर टुकड़े-टुकड़े गैंग की नजर है. देश में जो भी टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं, उनकी एक ही मनसा है कि किसी भी प्रकार से नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं आएं. चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि यह तो तय है कि निश्चित रूप जनता के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी सत्ता में आ रहे है. चौधरी ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग कितना भी प्रयास कर ले लेकिन जब तक नरेंद्र मोदी जनता के दिलो में तब तक उन्हें कोई हटा नहीं सकता है.