कबीरधाम: कबीरधान पुलिस ने जिले में चोरी हुए 115 लोगों के मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए हैं. जिन लोगों को फोन लौटाए गए उन्होने दिल खोलकर पुलिस की तारीफ की है. पुलिस ने अगल अगल जगहों से बरामद हुए 17 लाख के फोन ऑपरेशन मुस्कान योजना के तहत लौटाए हैं. पुलिस ने जिन लोगों के फोन खोज निकाले उनको कवर्धा के पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में बुलाया. बुलाए गए लोग जब ऑडिटोरियम में पहुंच गए तब पुलिस ने बताया कि आपके चोरी गए मोबाइल फोन मिल गए हैं. आप सभी को आपके फोन दिए जाएंगे. पुलिस की घोषणा सुनते ही लोग खुश हो गए.
पुलिस ने चोरी गए 115 लोगों को फोन लौटाए:कबीरधाम जिले में पॉकिटमार और झपटमारों ने बीते कई महीनों के भीतर कई लोगों के फोन चुरा लिए. जिन लोगों के फोन चोरी गए उसमें से कुछ लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. कुछ लोगों ने फोन मिलने की उम्मीद छोड़ दी और शिकायत दर्ज नहीं कराई. जिन लोगों की शिकायत थाने में लिखी गई उसपर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सायबर सेल की मदद से फोन को बरामद किया. फोन बरामद होने के बाद उनके मालिकों को बुलाकर सौंप दिया गया.