छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कबीरधाम में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया, रायपुर में किया रेप, आरोपी गिरफ्तार - Rape Accused Arrested

Kabirdham Police Arrested Rape Accused कबीरधाम में नाबालिग की गुमशुदगी के केस में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर रायपुर ले गया और शादी का झांसा देकर रेप किया था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रायपुर खमतराई से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.

Rape Accused Arrested from raipur
नाबालिग से शादी का झांसा देकर रेप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 19, 2024, 4:09 PM IST

कवर्धा: कोतवाली थाना पुलिस ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर रेप के आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा गया है.

29 फरवरी को गुमशुदगी की मिली शिकायत: पुलिस के मुताबिक, 29 फरवरी 2024 को नाबालिग के परिजनों ने थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बालिका अपने बड़ी बहन की लड़की के साथ 19 फरवरी को कवर्धा घुमने आई थी. इस दौरान 28 फरवरी को बीना बताए घर से कहीं चली गई. अंदेशा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नाबालिग का अपहरण किया है. जिसके बाद सीटी कोतवाली पुलिस ने मामले में नाबालिग की गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग की तलाश कर रही थी.

रायपुर से आरोपी गिरफ्तार: इसी दौरान 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि कवर्धा से गुम हुई नाबालिग को रायपुर खमतराई में देखा गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खमतराई इलाके में छानबीन की और एक मकान से आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसी मकान से नाबालिग को भी बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस नाबालिग को लेकर कवर्धा लौटी.

नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर नाबालिग को तलाश किया जा रहा था. इस दौरान नाबालिग को रायपुर में देखे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम रायपुर पहुंची और काफी खोजबीन के बाद नाबालिग को खमतराई के एक मकान से बरामद किया. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है." - लालजी सिन्हा, टीआई, कोतवाली थानाकवर्धा

नाबालिग से पूछताछ में हुआ खुलासा: पूछताछ करने पर नाबालिग ने बताया कि आरोपी से उसकी पिछले 07 महिनों से जान-पहचान थी. कवर्धा में थी तब उससे फोन में बातचीत करती थी. आरोपी 28 फरवरी को कवर्धा अपने पिकअप वाहन में छोड़ने आया हुआ था. जब वापस लौट रहा था, तब शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ रायपुर ले गया. जहां एक किराया के मकान दोनों रहने लगे. इस दौरान आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध भी बनाया.

आरोपी को रिमांड पर भेजा जेल: पुलिस ने नाबालिग और उसके परिजनों के बयान पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

भिलाई में कथित पूर्व प्रेमिका पर युवक ने किया जानलेवा हमला, कहा- "तू मेरी है "
बिलासपुर में बच्ची से दुष्कर्म को लेकर बवाल जारी, विरोध में बाजार बंद, बन्ना चौक में जुटे लोग
कवर्धा में बारिश के बाद नेशनल हाइवे कीचड़ में बदला, जाम में फंसी गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details