कवर्धा: कोतवाली थाना पुलिस ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर रेप के आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा गया है.
29 फरवरी को गुमशुदगी की मिली शिकायत: पुलिस के मुताबिक, 29 फरवरी 2024 को नाबालिग के परिजनों ने थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बालिका अपने बड़ी बहन की लड़की के साथ 19 फरवरी को कवर्धा घुमने आई थी. इस दौरान 28 फरवरी को बीना बताए घर से कहीं चली गई. अंदेशा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नाबालिग का अपहरण किया है. जिसके बाद सीटी कोतवाली पुलिस ने मामले में नाबालिग की गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग की तलाश कर रही थी.
रायपुर से आरोपी गिरफ्तार: इसी दौरान 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि कवर्धा से गुम हुई नाबालिग को रायपुर खमतराई में देखा गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खमतराई इलाके में छानबीन की और एक मकान से आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसी मकान से नाबालिग को भी बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस नाबालिग को लेकर कवर्धा लौटी.