गरियाबंद: शिकारियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ वन विभाग और ओडिशा फॉरेस्ट डिपार्मटमें ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पांच तस्करों को दबोचा है. पकड़े गए तस्करों के पास से टीम ने दो नग हाथी दांत बरामद किए हैं. पकड़े गए तस्करों से वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है. वन विभाग को शक है कि पकड़े गए तस्कर जंगली जानवरों के शिकार में भी शामिल हो सकते हैं.
हाथी दांत के तस्कर गिरफ्तार: तस्करों को उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के अफसर और ओडिशा वन विभाग की टीम के कर्मचारियों ने पकड़ा है. ज्वाइंट ऑपरेशन में टीम ने गरियाबंद से सटे ओडिशा के मुनिगुड़ा रायगड़ा वन परिक्षेत्र में छापेमारी की. तीन वन मंडलों की टीम की कार्रवाई में पांचो तस्कर गिरफ्तार हुए. पकड़े गए लोगों की तलाशी के दौरान उनके पास से हाथी के दांत मिले हैं.
पोटाश बम से गई थी हाथी की जान: बीते दिनों पोटाश बम से गरियाबंद में हाथी की मौत की खबर आई थी. वन विभाग की टीम हाथी मौत के बाद शिकारियों की पड़ताल में जुटी थी. उसी कड़ी में वन विभाग को ये खबर मिली की ओडिशा में हाथी दांत के साथ कुछ शिकारी एक्टिव है. गरियाबंद में पोटाश बम से हुई हाथी के बच्चे की मौत के केस में वन विभाग ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.