हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कबड्डी खिलाड़ियों की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, सात घायल

बिलासपुर में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कबड्डी खिलाड़ियों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 7 खिलाड़ियों को चोटें आई हैं.

कबड्डी खिलाड़ियों की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त
कबड्डी खिलाड़ियों की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से कबड्डी खिलाड़ी से भरी गाड़ी सड़क हादसे की खबर है.जानकारीके अनुसारकिरतपुर नेरचौक फोरलेन पर पलथीं में एक महिंद्रा गाड़ी के शाइनिंग बोर्ड के पिलर से टकराने से 7 कबड्डी खिलाड़ी घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस से घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिलासपुर में किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर पलथीं के पास एक महिंद्रा गाड़ी के शाइनिंग बोर्ड के पिलर से टकरा गई. इस दौरान गाड़ी में बैठे 7 कबड्डी खिलाड़ी घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया है. जहां पर इन खिलाड़ियों का इलाज चल रहा है.

सड़क हादसे में घायल कबड्डी खिलाड़ियों की पहचान निखिल, सचिन, रचिन, नितेश, कपिल, अभय और नीरज के रूप में हुई है. गनीमत रही कि गाड़ी डिवाइडर पार नहीं कर पाई, वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था. सूचना पर मौके पर पहुंची बिलासपुर पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

कबड्डी टीम के कोच कपिल के घटना के बारे में बताया. कपिल ने कहा,"जिला सिरमौर के शिलाई कॉलेज के कबड्डी खिलाड़ी मैच खेलने के लिए ज्वालाजी जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पलथीं गांव के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में गाड़ी में सवार 7 खिलाड़ियों को चोटें आई हैं".

वहीं, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने कहा, "किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पलथीं गांव के पास गाड़ी दुर्घटना होने की खबर मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेज दिया गया है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी".

ABOUT THE AUTHOR

...view details