ETV Bharat / state

हिमाचल में आ गया 2025 का सरकारी कैलेंडर, यहां जानिए सालभर में होंगी कितनी छुट्टियां

अगले साल के सरकारी कैलेंडर जारी कर दिया गया है. 2025 के कैलेंडर में 24 गजेटेड छुट्टियां रहने वाले हैं.

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (व्हाट्सएप AI)

शिमला: दो महीने बाद नए साल का आगमन हो रहा है. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को भी नए कैलेंडर में सालभर में मनाए जाने वाले त्योहार और छुट्टियों को लेकर जिज्ञासा रहती है. ऐसे में सभी को सरकारी कैलेंडर के आने का बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं, सरकार ने साल 2025 के कैलेंडर को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

इसके मुताबिक नए साल में कैलेंडर में 24 गजेटेड छुट्टियां रहने वाले हैं. इसी तरह से साल 2025 के कैलेंडर में 12 रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां मिलेंगी. इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिए रक्षा बंधन, करवा चौथ और भाई दूज की तीन छुट्टियां अलग से मिलेंगी.

2025 के सरकारी कैलेंडर में दी गई छुट्टियां
2025 के सरकारी कैलेंडर में दी गई छुट्टियां (ETV BHARAT)

14 मार्च को होली और 20 अक्टूबर को दीवाली
हिमाचल सरकार वर्ष 2025 के कैलेंडर के लिए जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक नए साल में 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. इसी तरह से 20 अक्टूबर को दीवाली पर्व पर छुट्टी होगी. वहीं, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा. इसी तरह से 12 मई को बुध पूर्णिमा होगी. इस दिन भी गजेटेड छुट्टियां रहेंगी.

2025 के सरकारी कैलेंडर में दी गई छुट्टियां
2025 के सरकारी कैलेंडर में दी गई छुट्टियां (ETV BHARAT)

महिलाओं के लिए तीन अवकाश
हिमाचल में नए साल 2025 में महिलाओं के लिए तीन अवकाश होंगे. इसमें 9 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व मनाया जाएगा. बहनें अपने भाईयों को राखी बांध सकें इसके लिए 9 अगस्त को महिलाओं की छुट्टी रहेगी. इसी तरह से 10 अक्टूबर को करवा चौथ होगा. इस दिन भी महिलाओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है. 23 अक्टूबर को भाई दूज मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में भाई और बहन के इस पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन भी सरकारी कैलेंडर में महिलाओं के लिए अवकाश रहेगा.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के लिए सुख का संदेश, पर्यटन सेक्टर में सुधार करेंगे तरुण श्रीधर, बदले में नहीं लेंगे एक भी रुपया

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह को जन्मदिन पर मोदी सरकार से मिला तोहफा, 2 सड़कों के लिए ₹21 करोड़ जारी

शिमला: दो महीने बाद नए साल का आगमन हो रहा है. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को भी नए कैलेंडर में सालभर में मनाए जाने वाले त्योहार और छुट्टियों को लेकर जिज्ञासा रहती है. ऐसे में सभी को सरकारी कैलेंडर के आने का बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं, सरकार ने साल 2025 के कैलेंडर को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

इसके मुताबिक नए साल में कैलेंडर में 24 गजेटेड छुट्टियां रहने वाले हैं. इसी तरह से साल 2025 के कैलेंडर में 12 रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां मिलेंगी. इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिए रक्षा बंधन, करवा चौथ और भाई दूज की तीन छुट्टियां अलग से मिलेंगी.

2025 के सरकारी कैलेंडर में दी गई छुट्टियां
2025 के सरकारी कैलेंडर में दी गई छुट्टियां (ETV BHARAT)

14 मार्च को होली और 20 अक्टूबर को दीवाली
हिमाचल सरकार वर्ष 2025 के कैलेंडर के लिए जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक नए साल में 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. इसी तरह से 20 अक्टूबर को दीवाली पर्व पर छुट्टी होगी. वहीं, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा. इसी तरह से 12 मई को बुध पूर्णिमा होगी. इस दिन भी गजेटेड छुट्टियां रहेंगी.

2025 के सरकारी कैलेंडर में दी गई छुट्टियां
2025 के सरकारी कैलेंडर में दी गई छुट्टियां (ETV BHARAT)

महिलाओं के लिए तीन अवकाश
हिमाचल में नए साल 2025 में महिलाओं के लिए तीन अवकाश होंगे. इसमें 9 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व मनाया जाएगा. बहनें अपने भाईयों को राखी बांध सकें इसके लिए 9 अगस्त को महिलाओं की छुट्टी रहेगी. इसी तरह से 10 अक्टूबर को करवा चौथ होगा. इस दिन भी महिलाओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है. 23 अक्टूबर को भाई दूज मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में भाई और बहन के इस पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन भी सरकारी कैलेंडर में महिलाओं के लिए अवकाश रहेगा.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के लिए सुख का संदेश, पर्यटन सेक्टर में सुधार करेंगे तरुण श्रीधर, बदले में नहीं लेंगे एक भी रुपया

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह को जन्मदिन पर मोदी सरकार से मिला तोहफा, 2 सड़कों के लिए ₹21 करोड़ जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.