हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तमिलनाडु की महिला टीम ने उत्तराखंड को कबड्डी के एकतरफा मुकाबले में हराया, दिन भर दिलचस्प बना रहा मैच - KABADDI MATCH IN BHIWANI

हरियाणा के भिवानी में भीम स्टेडियम में राष्ट्रीय स्कूल खेल कबड्डी की प्रतियोगिता रविवार को हुई. दिनभर मुकाबला रोचक बना रहा.

National School Sports Championship
National School Sports Championship (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2024, 7:29 PM IST

भिवानी:शिक्षा विभाग द्वारा भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित करवाए जा रहे 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल की कबड्डी के दूसरे दिन रविवार को रोचक मुकाबले हुए. लीग मैच जीतने के लिए टीमों के खिलाडिय़ों ने जबरदस्त जोर आजमाइश हुई. रविवार को स्टेडियम में प्रतियोगिता के शुरू में लड़कियों की तमिलनाडु व उत्तराखंड की टीम के बीच मैच खेला गया. तमिलनाडु की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 44-15 अंकों के अंतर से हरा दिया. वहीं, सीबीएसई डब्ल्यू की पुरुष टीम ने गुजरात की टीम को 61-14 अंकों से हराकर मैच जीता. प्रतियोगिता के बाकी मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे.

दिनभर का मैच कैसा रहा: मैच शुरू होते ही दोनों टीमों के रेडरों ने अंक लाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. उसके बाद उत्तराखंड की टीम ने डू एंड डाई की रेड पर एक अंक हासिल किया. मैच के 8 वें मिनट में उत्तराखंड की टीम को लोना (पलेंटी) लगा. तमिलनाडु की टीम को एक साथ तीन अंक मिले. खेल के नौवें मिनट में उत्तराखंड के कोच ने दस नंबर जर्सी (खिलाड़ी वंशिका) को बाहर किया और उसकी जगह जर्सी संख्या तीन (अंजलि) को टीम में शामिल किया. नई रणनीति बनाने की भरपूर कोशिश की गई. मैच के 12 वें मिनट में डू एंड डाई रेड पर उत्तराखंड का रेडर आउट हुआ.

उत्तराखंड टीम को नहीं मिल पाई जीत: मध्यांतर तक दोनों टीमों का स्कोर (तमिलनाडु-उत्तराखंड) 25.8 रहा. इसी क्रम में 17 वें मिनट में तमिलनाडू टीम कोच ने अपने दो खिलाडिय़ों का बदलाव किया. मैच के 25 वें मिनट में उत्तराखंड की टीम ने सुपर टैकल किया और दो अंक अर्जित करने उपरांत भी अपनी टीम को नहीं जीत पाए. इस तरह से तमिलनाडु ने उत्तराखंड को 44-15 अंकों के अंतर से हरा दिया.

मैच में दिलचस्प रही भिड़ंत: इसी तरह लड़कियों की टीमों में विद्या भारती ने तमिलनाडु को 32 -12, उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 30 -13, मध्य प्रदेश ने झारखंड को 30 -24, कर्नाटक ने असम को 37 -30, राजस्थान ने पश्चिम बंगाल को 32 -20, तेलंगाना ने सीबीएसई को 19 -13, तमिलनाडु ने झारखंड को 44 -15, गुजरात ने आंध्र प्रदेश को 47 -22, हिमाचल प्रदेश ने उड़ीसा को 39 -19,महाराष्ट्र ने नवोदय विद्यालय समिति को 45 -17, राजस्थान ने केरला को 45 -28, सीबीएसईडब्ल्यूएसओ ने विद्या भारती को 32 -10 अंकों के अंतर से हराया.

पुरुष टीमों का मैच रहा दिलचस्प: वहीं, भीम स्टेडियम में पुरुष CBSEWSO तथा गुजरात के बीच मैच शुरू हुआ. CBSEWSO की टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीम गुजरात को बढ़त बनाने नहीं दी. आधा समय बीतने तक CBSEWSO की टीम 30 अंकों के स्कोर को पार कर गई. इस दौरान गुजरात की टीम उक्त स्कोर का पीछा नहीं कर पाई. आखिर में CBSEWSO टीम ने यह मैच 61-14 अंकों के अंतर से जीत लिया,

राजस्थान ने गुजरात पुरुष टीम को हराया: अन्य पुरुष की टीम का रिजल्ट इस तरह रहा. विद्या भारत ने तमिलनाडु को 54-21, राजस्थान ने गुजरात को 51-26, दिल्ली ने उत्तराखंड को 40-19, आंध्र प्रदेश ने सीआईएसई को 38-26,पश्चिमी बंगाल ने जम्मू कश्मीर को 29-22, उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 40-24, विद्या भारती ने उड़ीसा को 48-27, राजस्थान ने कर्नाटक को 41-17, पंजाब ने तमिलनाडु को 31-26, डीएवी ने नवोदय विद्यालय समिति को 49-32, बिहार ने झारखंड को 55-12, तेलंगाना ने पांडिचेरी को 47-26, केरला ने असम को 38-37 अंकों से हराकर लीग के अपने अपने मैच क्वालीफाई किए.

हिमाचल और मध्य प्रदेश का मैच: खेल प्रशिक्षक विनोद पिंकू, डॉ. अनिल एईओ ने संयुक्त रूप से बताया कि पुल की टॉपर टीम नॉक आऊट में क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी. अगर इस दौरान एक पुल की दो टीमों के अंकों का स्कोर बराबर रहा तो मैच के दौरान लिए गए प्वाइंटों के आधार पुल का विजेता व उपविजेता चुना जाएगा. इसी तरह आज स्टेडियम में हुए मध्य प्रदेश व हिमाचल प्रदेश का मैच 33-33 अंकों पर बराबरी छूटा. बाद में इन दोनों टीमों को एक-एक अंक पर संतुष्ट होना पड़ा.

ये भी पढ़ें:1956, 1999, 2021 में हुआ था कमाल, टेस्ट के 147 साल में सिर्फ तीन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है यह बड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें:सुपरफ्लॉप संडे: एक बार नहीं बल्कि 3 बार टूटा फैंस का दिल, खिताबी मुकाबला भी हार गई भारतीय टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details