शिवपुरी:ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के शासकीय स्कूल में अव्यवस्थाओं के मामले को संज्ञान में लिया है. स्कूल भवन, पेयजल और फर्नीचर की समस्या को लेकर केन्द्रीय मंत्री को शिकायत मिली थी. उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर को पत्र लिखकर इसके संबंध में तत्काल उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सिंधिया ने समाधान के बाद कलेक्टर को उन्हें पत्र लिखकर जानकारी भी देने को कहा है. लेटर की एक प्रति स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य को भी भेज दी गई है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र
शिवपुरी जिला मुख्यालय के शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्शनगर में कई असुविधाओं की शिकायत मिली थी. 1 हजार से अधिक स्टूडेंस की संख्या वाले इस स्कूल में स्कूल भवन, पेयजल, फर्नीचर सहित कई समस्याएं हैं. स्कूल प्रशासन ने 25 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेटर लिखकर शिकायत की थी. सिंधिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को 31 जुलाई को इसके समाधन के लिए पत्र लिखा था. इस लेटर की एक प्रति 21 अगस्त को स्कूल प्रबंधक को मिली है. हालांकि जिला प्रसाशन ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है.
यह भी पढ़ें: |