Jyotiraditya Scindia Telecom Mantri: मोदी सरकार 3.0 में संचार मंत्री बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को संचार मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. गुना लोकसभा सीट से 5 लाख 40 हजार 929 वोटों से प्रचंड जीत दर्ज करके आए सिंधिया पिछली सरकार में इस्पात व नागरिक उड्डयन मंत्री थे. हालांकि, इस बार मोदी सरकार 3.0 में उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय न देकर संचार मंत्रालय दिया गया है.
कार्यभार संभालने के बाद बोले सिंधिया -
बतौर केंद्रीय संचार मंत्री कार्यभार संभालने के बाद सिंधिया ने कहा, 'एक नई शुरुआत! आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार के संचार मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. चलिए, साथ मिलकर एक ऐसे भविष्य का निर्माण करते हैं जहां अवसरों की पहुंच कभी भौगोलिक दूरियों पर निर्भर न रहे, और सुदूर क्षेत्र भी संचार के माध्यम से देश की विकास यात्रा में मुख्य भूमिका निभाएं.'
कांग्रेस सरकार में भी मिला था यही मंत्रालय
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया यूपीए-1 सरकार में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री थे. इसके बाद यूपीए-2 में उन्हें बिजली व कॉर्पोरेट मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया था. हालांकि, मोदी सरकार ने उन्हें कैबिनेट मंत्री का रैंक दिया है, जो राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्री से ऊपर होता है.