अशोकनगर।2024 के लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का आंकड़ा पार करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में अपना अहम मुकाम बनाया है. लोकसभा चुनाव के बाद सिंधिया अशोकनगर पहुंचे, जहां उनका नगर के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. पूरा शहर मानो दुल्हन की तरह सज गया हो. इसके साथ ही सिंधिया सेन तिराहे से तुलसी पार्क सभा स्थल तक खुली जीप से पहुंचे. जहां रास्ते भर लोगों ने पुष्प माला एवं पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने खुद को क्षेत्र की जनता का चौकीदार बताया.
तुलसी पार्क पर आमसभा के लिए तैयार मंच पर जैसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया. मंच पर उद्बोधन देने के लिए जैसे ही सिंधिया पहुंचे, तो उन्होंने शहर के लोगों को अपार प्रेम और स्नेह देने के लिए हाथ जोड़ सिर झुका कर प्रणाम किया. उन्होंने कहा कि जितना अपार प्रेम आप लोगों ने मुझे दिया है, मैं इस ऋण को नहीं चुका सकता.
चुनाव के दौरान माफिया को खत्म करने की बात दोहराई
इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि 'जैसा कि मैं आपसे चुनाव के पहले कहा था, कि मैं इस क्षेत्र से माफिया राज खत्म कर दूंगा. मैं अब बिल्कुल वही करने जा रहा हूं. इस शहर में भू माफिया, राशन माफिया और खाद माफिया का अंत अब निश्चित है, क्योंकि मैं अब आप सबके लिए सुरक्षा की दृष्टि से चौकीदार बनकर खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि जहां पर आपका पसीना गिरेगा, वहां सिंधिया परिवार अपना खून तक गिराने को तैयार है.'
खाद की किल्लत को लेकर बताई बात
अभी किसानों के लिए खाद की किल्लत रही थी. आज तक 27000 मैट्रिक टन गुना, अशोकनगर और शिवपुरी तक मैंने खाद पहुंचाई है. खाद की कमी की सूचना मुझे पहुंची 14 जून को मैंने दिल्ली से एक नया रेक रवाना कराया, जिसमे 3000 मैट्रिक टन खाद संसदीय क्षेत्र में भिजवाया और 20 तारीख को दूसरा 6000 मैट्रिक टन संसदीय क्षेत्र में भिजवाया. 6000 मैट्रिक टन खाद की अभी भी कमी है. एक रेक 30 जून के पहले और दूसरा 5 जुलाई के पहले आएगा. चिंता मत करना मेरे भाइयों बहनों. खाद के माफिया को लेकर मैंने योजना तैयार कर ली. जिसमें यह माफिया ही खत्म हो जाएंगे. मैंने तीनों जिलों के कलेक्टर को कहा है, की खाद केवल सोसायटी से ही वितरित किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही में खाद का ब्लैक मार्केट ना हो सके.'