ग्वालियर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है "प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का निधन न सिर्फ देश के लिए अपूर्णीय क्षति है बल्कि उनके लिए यह व्यक्तिगत क्षति है. टाटा संस से सिंधिया परिवार के चार पीढ़ियों से संबंध चले आ रहे हैं. रतन टाटा ने उद्योग के क्षेत्र में देश का नाम पूरी दुनिया में आगे बढ़ाया. उन्होंने अपनी नेकनीयती, ईमानदारी और मेहनत के बल पर टाटा ब्रांड को पूरी दुनिया में मशहूर किया. रतन टाटा के उनके परदादा स्व.जीवाजी राव सिंधिया के साथ संबंध थे."
टाटा स्टील की स्थापना के बारे में दी जानकारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "टाटा स्टील की स्थापना में स्वर्गीय महाराज जीवाजी राव सिंधिया ने टाटा संस के साथ मिलकर स्टील के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की थी." गुरुवार दोपहर को यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा "बुधवार को कैबिनेट की बैठक थी. काउंसिल ऑफ़ मिनिस्टर्स की बैठक शाम तक चली. इसलिए वह दोबारा ग्वालियर वापस आये हैं. अब सार्वजनिक राशन की दुकानों से फोर्टिफाइड चावल मिलेगा. सरकार की कोशिश है कि भारतीयों को पौष्टिक आहार मिले, हरेक भारतीय स्वस्थ रहे, उन्हें पूर्णरूप से अनाज मिले."
ये खबरें भी पढ़ें... |