फतेहाबाद :हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टू इलाके की ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास नहीं हो पाया और उनकी कुर्सी बच गई जिसके बाद ज्योति लूना रोने लगीं.
ज्योति लूना की कुर्सी बची :फतेहाबाद के भट्टू कला ब्लॉक समिति चेयरपर्सन ज्योति लूना के खिलाफ आज विश्वास प्रस्ताव आखिरकार गिर गया और उनकी कुर्सी बच गई. दो बार मीटिंग रद्द होने के बाद आज आखिरकार अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लघु सचिवालय फतेहाबाद में एडीसी राहुल मोदी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया था, लेकिन मीटिंग में खुद चेयरपर्सन ज्योति लूना के अलावा कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा था. करीब तीन बार अनाउंसमेंट के बाद भी कोई सदस्य जब मीटिंग में नहीं आया तो अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.
रोने लगी ज्योति लूना :मीटिंग के बाद ज्योति लूणा ने भावुक होते हुए कहा कि आज सच्चाई की जीत हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि वाइस चेयरमैन उन्हें दबाकर काम करना चाहते थे, लेकिन अब वे दबकर काम नहीं करेंगी, अविश्वास प्रस्ताव की मांग करने वाले किसी भी सदस्य से विरोध स्वरूप बर्ताव नहीं होगा, सबके काम होंगे, वाइस चेयरमैन उनसे पावर लेकर अपने पास रखना चाहता था, लेकिन आज उनके संघर्ष की जीत हुई है.
अविश्वास प्रस्ताव खारिज :ज्योति लूना के वकील रमन कस्वां ने बताया कि दो बार पहले मीटिंग रद्द की जा चुकी थी. ऐसे में अब तीसरी मीटिंग आयोजित किसी भी स्थिति में होनी ही थी, भले ही कोई सदस्य आए या ना आए. ज्योति लूना समय से मीटिंग में पहुंच गई थी, लेकिन उनके अलावा कोई भी सदस्य इस मीटिंग में नहीं पहुंचा, जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है.