हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा के आज 16 दिन हो गए हैं. 2 सप्ताह बाद हल्द्वानी और बनभूलपुरा क्षेत्र में जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. हिंसा के बाद से बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया, लेकिन हालात समान्य होने के 12 दिन बाद कर्फ्यू को पूर्ण रूप से हटा लिया गया. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुम्मे का नमाज अता की. जुम्मे की नमाज के दौरान जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही. इस दौरान बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवान भी तैनात रहे.
सिटी हल्द्वानी ऋचा सिंह ने बताया सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद इंतजामात किये गये हैं. उन्होंने कहा कर्फ्यू हटने के बाद आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुम्मे का नमाज अता की. इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने बताया शहर के जहां भी नमाज स्थल हैं वहां पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अता की जा रही है.
उन्होंने बताया बनभूलपुरा क्षेत्र के हालात सामान्य हो चुके हैं. दुकानें अब धीरे-धीरे खुलनी शुरू हो गई हैं.
जगह-जगह पैरामिलिट्री फोर्स तैनात हैं. उसके अलावा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अभी भी क्षेत्र की निगरानी कर रही हैं. उन्होंने कहा अभी भी पैरामिलिट्री फोर्स जगह-जगह तैनात हैं. स्थिति बेहतर होने की स्थिति में उच्च अधिकारियों के निर्णय के बाद पैरामिलिट्री फोर्स को यहां से हटाया जाएगा.
गौरतलब है कि 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मालिक के बगीचे में नमाज स्थल और मदरसा हटाने के दौरान हुई हिंसा के बाद से क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया. हालात समान होने पर जिला प्रशासन 12 दिन बाद कर्फ्यू हटाया गया. कर्फ्यू हटाने के बाद जुम्मे की पहली नमाज अता हुई. जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ने पहुंचे.
ये भी पढ़ें-
- विदेशी करेंसी, महंगी घड़ियां, सोना चांदी के साथ कैश, अब्दुल मलिक के घर मिला 'कुबेर' का खजाना
- लग्जरी लाइफ, 'रसूखदारों' से सीधा कनेक्शन, अरब देशों में रिश्तेदारी, खुल रहे हल्द्वानी हिंसा मास्टरमाइंड के 'राज'
- हल्द्वानी हिंसा: मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें
- हल्द्वानी हिंसा मामला, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, नेपाल भागने की आशंका
- हल्द्वानी हिंसा के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें
- हल्द्वानी हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच शुरू, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जारी किया नंबर, कॉल कर दे सकते हैं सबूत
- बनभूलपुरा में कर्फ्यू में तीन से आठ घंटे की ढील, बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, ADG प्रशासन ने अस्थायी पुलिस चौकी का लिया जायजा