उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी हिंसा के 16 दिन बाद अता की गई जुम्मे की नमाज, भारी पैरामिलिट्री फोर्स रही तैनात - हल्द्वानी में पैरामिलिट्री फोर्स

Haldwani violence, Paramilitary force in Haldwani हल्द्वानी हिंसा के 16 दिन बाद आज जुम्मे की नमाज अता की गई. कर्फ्यू हटाने के बाद ये जुम्मे की पहली नमाज रही. इस दौरान पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की चप्पे चप्पे पर तैनाती रही.

Etv Bharat
हल्द्वानी हिंसा के 16 दिन बाद अता की गई जुम्मे की नमाज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2024, 3:04 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा के आज 16 दिन हो गए हैं. 2 सप्ताह बाद हल्द्वानी और बनभूलपुरा क्षेत्र में जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. हिंसा के बाद से बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया, लेकिन हालात समान्य होने के 12 दिन बाद कर्फ्यू को पूर्ण रूप से हटा लिया गया. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुम्मे का नमाज अता की. जुम्मे की नमाज के दौरान जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही. इस दौरान बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवान भी तैनात रहे.

सिटी हल्द्वानी ऋचा सिंह ने बताया सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद इंतजामात किये गये हैं. उन्होंने कहा कर्फ्यू हटने के बाद आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुम्मे का नमाज अता की. इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने बताया शहर के जहां भी नमाज स्थल हैं वहां पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अता की जा रही है.

उन्होंने बताया बनभूलपुरा क्षेत्र के हालात सामान्य हो चुके हैं. दुकानें अब धीरे-धीरे खुलनी शुरू हो गई हैं.
जगह-जगह पैरामिलिट्री फोर्स तैनात हैं. उसके अलावा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अभी भी क्षेत्र की निगरानी कर रही हैं. उन्होंने कहा अभी भी पैरामिलिट्री फोर्स जगह-जगह तैनात हैं. स्थिति बेहतर होने की स्थिति में उच्च अधिकारियों के निर्णय के बाद पैरामिलिट्री फोर्स को यहां से हटाया जाएगा.

गौरतलब है कि 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मालिक के बगीचे में नमाज स्थल और मदरसा हटाने के दौरान हुई हिंसा के बाद से क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया. हालात समान होने पर जिला प्रशासन 12 दिन बाद कर्फ्यू हटाया गया. कर्फ्यू हटाने के बाद जुम्मे की पहली नमाज अता हुई. जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ने पहुंचे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details