हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जुलाना नई अनाज मंडी के आढ़तियों का बड़ा फैसला, 3 बजे के बाद मंडी में नहीं होगी ट्रैक्टर की एंट्री, जानें वजह

जुलाना में धान की बिजाई पछेती होने के कारण अब कटाई भी लेट हुई है. धीमे उठान से मंडी में धान अट गई है.

Julana New Grain Market in Jind
Julana New Grain Market in Jind (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 9 hours ago

जींद:जुलाना की नई अनाज मंडी में धान की आवक पिछले साल के मुकाबले धीमी गति से हो रही है. अब तक मंडी में लगभग 9 लाख 702900 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है. पिछले साल अब तक 11 लाख 7 हजार 498 क्विंटल धान की आवक हो चुकी थी. जुलाना क्षेत्र के धान की बिजाई पछेती होने के कारण अब कटाई भी लेट हुई है. उठान का काम धीमा होने के कारण मंडी धान से अट गई है.

धान के भाव:जुलाना की नई अनाज मंडी में ज्यादातर धान 1509 और 1121 किस्म की आवक हो रही है. धान 1509 किस्म के भाव की बात करें तो धान 1509 के भाव 3000 रुपये से लेकर 3150 प्रति क्विंटल के रेट से भाव लगाए जा रहे हैं. 1121 किस्म के भाव 3410 रुपये से लेकर 4410 रुपये तक किसानों को मिल रहे हैं, जो कि यह भाव पिछले साल के मुकाबले काफी कम है.

'मंडी में केवल उठान का काम होगा': मंडी एसोसिएशन के प्रधान पवन लाठर करसोला ने बताया कि आढ़तियों ने धान की आवक को देखते हुए फैसला लिया है कि एक दिन मंडी में खरीद बंद रहेगी . केवल उठान का काम ही किया जाएगा. पवन लाठर ने कहा कि दोपहर बाद तीन बजे के बाद किसी भी ट्रैक्टर ट्राली की मंडी में एंट्री नहीं होने दी जाएगी और साढ़े चार बजे तक मंडी से ट्रालियों को बाहर निकाला जाएगा. इससे किसानों और आढ़तियों दोनों को फायदा होगा. मंडी सचिव जुलाना कोमिला ने बताया कि मंडी में किसानों के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. किसी भी किसान को मंडी में फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आएगी. मंडी में बिजली पानी और सफाई का विशेष प्रबंध किया गया है.

ये भी पढ़ें:सीएम नायब सैनी ने सिरसा मेडिकल कॉलेज का किया भूमि पूजन, बोले- हरियाणा में जल्द खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 17 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, वायु प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details