नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उम्मीदों को फिर से झटका लगा है. अदालत से उन्हें आज भी राहत नहीं मिली. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 30 मई तक बढ़ा दिया है. आज उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी.
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने संबंधित सीबीआई के मामले में आरोप पर बहस 30 मई के लिए स्थगित कर दी. आरोप पर बहस स्थगित करने का एक सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है. मनीष सिसौदिया और हिरासत में बंद अन्य आरोपियों की जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई.
कोर्ट ने सीबीआई से जुड़े केस में 7 मई को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक के लिए बढ़ाई थी. कोर्ट ने 24 अप्रैल को 7 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने 12 अप्रैल को 24 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था.