नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हवा की रफ्तार बढ़ने से ठंड बढ़ गई है. लोगों को सुबह शाम ठिठुरन महसूस हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब तापमान में और गिरावट होगी. बुधवार को सुबह स्माग एवं मध्यम श्रेणी का कोहरा देखने को मिली. रात के समय भी यही स्थिति रहेगी. दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. अधिकतम तापमान में आज की तुलना में कल एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे ठंड महसूस होगी.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार सुबह, शाम और रात के समय स्मॉग या मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है. इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया जा सकता है. इन दोनों दिन हवा की रफ्तार धीमी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
#WATCH | Delhi | Toxic foam seen floating on the Yamuna River in Kalindi Kunj, as pollution level in the river continues to remain high.
— ANI (@ANI) November 27, 2024
Drone visuals shot at 7:45 am pic.twitter.com/mLA9QlvOIc
दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सुबह 8:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 301 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 178, गुरुग्राम में 215, गाजियाबाद में 210, ग्रेटर नोएडा में 211 और नोएडा में 198 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 17 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ हुआ है.
जब कि अलीपुर में 300, अशोक विहार में 314, बवाना में 340, द्वारका सेक्टर 8 में 329, आईटीओ में 314, जहांगीरपुरी में 329, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 303, मुंडका में 357, नेहरू नगर में 330, पटपड़गंज में 308, पंजाबी बाग में 326, आरके पुरम में 305, रोहिणी में 324, शादीपुर में 376, सोनिया विहार में 313, विवेक विहार में 317 और वजीरपुर में 330 अंक बनाहुआ है.
#WATCH | Trains' movement continues amid smog in Delhi. Visuals from Anand Vihar Railway Station.
— ANI (@ANI) November 27, 2024
AQI is recorded at 315 near the station, categorised as 'very poor' according to the CPCB. pic.twitter.com/yJBhLzlcgX
प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार
दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में है, जब कि गाजियाबाद और नोएडा का ऑरेंज जोन में बरकरार है. दिल्ली एनसीआर की एयर क्वालिटी इंडेक्स में मामूली सुधार होने से लोगों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली है. हवा की रफ्तार में हुए इजाफे के कारण प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. कुछ दिन पहले दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर 450 एकयूआई पार कर चुका था. फिलहाल दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से 400 के बीच है. हालांकि, मौजूदा समय में दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स अत्यंत खराब श्रेणी और खराब श्रेणी में बरकरार है.
#WATCH | Uttar Pradesh | A layer of haze covers the Ghaziabad city as the air quality continues to deteriorate. pic.twitter.com/KhKojo3ZSh
— ANI (@ANI) November 27, 2024
#WATCH | Delhi: A thin layer of smog covers the National Capital as the air quality continues to deteriorate.
— ANI (@ANI) November 27, 2024
(Visuals from Nehru Park) pic.twitter.com/H1LJBDwBx3
पिछले दिनों दिल्ली एनसीआर की हवा बेहद जहरीली हो गई थी. एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 से 500 के बीच था. ऐसे में छोटे बच्चे और बुजुर्ग घरों में कैद हो गए थे. मास्क और एयर प्यूरीफायर की बिक्री में भी इजाफा हुआ था. गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को खास परेशानी उठानी पड़ रही थी. अस्पतालों में सास के मरीजों की संख्या बढ़ गई थी. माना जा रहा है की हवा की रफ्तार में अगर और इजाफा होता है तो दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का ग्राफ और नीचे आने की संभावना है. यदि आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में बारिश होती है तो प्रदूषण से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं.
#WATCH | Delhi: A layer of haze shrouds the national capital as the air quality remains in 'Very Poor' category, as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 27, 2024
(Visuals from India Gate) pic.twitter.com/m7Y2ctOW1F
यमुना नदी में जहरीला झाग
कालिंदी कुंज में यमुना नदी में जहरीला झाग तैरता देखा गया, क्योंकि नदी में प्रदूषण का स्तर अभी भी उच्च बना हुआ है. गाजियाबाद शहर में धुंध की एक परत छा गई है और वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है तथा वायु की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है.
#WATCH | Trains' movement continues amid smog in Delhi. Visuals from New Delhi Railway Station.
— ANI (@ANI) November 27, 2024
AQI is recorded at 315 near the station, categorised as 'very poor' according to the CPCB. pic.twitter.com/IwfraEwdXV
वायु गुणवत्ता की श्रेणी 'बहुत खराब'
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की एक परत छाई हुई है, तथा वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की एक परत छाई हुई है तथा सीपीसीबी के अनुसार कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जिससे अक्षरधाम मंदिर और आसपास के इलाकों में धुंध की मोटी परत छा गई है. दिल्ली में धुंध के बीच ट्रेनों की आवाजाही जारी है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के दृश्य में देखा जासकता है के वहां क्या हालत है.
#WATCH | Delhi: A thick layer of smog engulfs the Akshardham Temple and surrounding areas as the air quality deteriorates to the 'Very Poor' category in several parts of the national capital, as per Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 27, 2024
AQI in Patparganj is at 308. pic.twitter.com/BB9dFdVopI
#WATCH | Delhi | A layer of smog envelops the capital city as pollution levels continue to rise.
— ANI (@ANI) November 27, 2024
Drone visuals from AIIMS, where the AQI has been categorised as 'very poor' according to the CPCB. pic.twitter.com/gKlo0ZFIpB
दिल्ली स्टेशन के पास AQI 315 दर्ज किया गया, जिसे CPCB के अनुसार 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है. दिल्ली में धुंध के बीच ट्रेनों की आवाजाही जारी है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से दृश्य में देखा जासकता है. स्टेशन के पास AQI 315 दर्ज किया गया, जिसे CPCB के अनुसार 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सरकार कि तरफ से उठाए गए कदम.
- दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-4 (GRAP-4) लागू है. 12वीं तक की सभी क्लासेस ऑनलाइन कर दी गई हैं. वर्क फ्रॉम होम को तरजीह दी जा रही है. सभी तरह के कंस्ट्रक्शन के काम बंद हैं.
- दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के 50% सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे.
- GRAP-3 के तहत राज्य सरकारों को सार्वजनिक और नगर निगमों के कामकाजी समय में बदलाव करने कहा गया है, ताकि ट्रैफिक जाम कम हो और प्रदूषण घट सके.
- GRAP-4 के तहत एक मास्क एडवाइजरी भी लागू की गई है, जिसमें लोगों से कहा गया है कि जब हवा की क्वालिटी बहुत खराब हो, तो वे बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें.
ये भी पढ़ें: