नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव के लिए नेता अपने वोट बैंक को साधने में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सफाई कर्मचारियों के साथ अपने घर पर भोजन करेंगे. तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने दिल्ली की अलग-अलग झुग्गी बस्तियों में रात्रि प्रवास की शुरुआत की है. इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के दूसरे नंबर के नेता मनीष सिसोदिया पटपड़गंज अपने विधानसभा क्षेत्र की बजाय जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली झुग्गी बस्ती में मंगलवार की रात गुजारी.
वीरेंद्र सचदेवा ने पटपड़गंज विधानसभा के स्लम बस्ती में रात गुजारी : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पटपड़गंज विधानसभा के स्लम बस्ती में रात बिताई. बीजेपी के अन्य नेता भी अलग-अलग झुग्गी बस्तियों में जाकर प्रवास किया. इनका तर्क है कि ऐसा करने से वह स्थानीय लोगों की बातों को ठीक तरह से समझ सकेंगे, फिर समाधान की दिशा में काम किए जा सकेंगे.
भाजपा दो साल में 2 लाख झुग्गियां उजाड़ चुकी: मनीष सिसोदिया ने पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेताओं के साथ जंगपुरा विधानसभा स्थित सुंदर नर्सरी (जेजे कैंप) झुग्गी में मंगलवार को रात्रि प्रवास किया.इस दौरान कहा कि भाजपा दो साल में 2 लाख झुग्गियां उजाड़ चुकी है, जबकि केजरीवाल झुग्गी में रहने वाले लोगों को सम्मान का जीवन दे रहे हैं. जिन झुग्गियों को इन्होंने उजाड़ा, उनमें भी इन्होंने झुग्गी सम्मान यात्रा निकाली थी, लेकिन दो महीने बाद बुलडोज़र भेज दिये थे. आज भाजपा जिन झुग्गी वालों के पास गई है, कल बुलडोज़र भेजकर उनको भी उजाड़ेगी. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा ने जहां-जहां झुग्गियां तोड़ने की कोशिश की, अरविंद केजरीवाल ने उन्हें रुकवाने की हर संभव कोशिश की है, वह कोर्ट तक गए.
आप भाजपा की तरह नहीं करती ‘झुग्गी टूरिज्म ’ : अरविंद केजरीवाल हमेशा झुग्गीवासियों के साथ खड़े रहे हैं, क्योंकि वह भाजपा की तरह कभी ‘‘झुग्गी टूरिज्म’’ नहीं करते. वहीं, भाजपा वालों की राजनीति यह है कि चुनाव से पहले एक रात झुग्गी टूरिज्म करो और फिर अगले साल उनकी झुग्गियों को तुड़वा दो. सुंदर नर्सरी झुग्गी में भी इन्होंने चुनाव सेेे पहले झुग्गी टूरिज्म किया था और बाद में सब उजाड़ दी. ये लोग झुग्गीवासियों के दुश्मन हैं. ये चाहते हैं कि दिल्ली में सारी झुग्गियां तोड़ दी जाएं. इसलिए इनसे सावधान रहें और इनके झांसे में न आएं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक दिलीप पांडे, प्रवीण कुमार समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
झुग्गीवालों से नफरत के चलते, उनके संग नाइंसाफी कर रही है BJP‼️
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 26, 2024
AAP सरकार की तरफ से प्रोटेक्शन के बावजूद BJP ने षड्यंत्र के तहत झुग्गीवालों को उजाड़ा है।
कानून है कि आप जब तक इन्हें घर नहीं दे देते तब तक झुग्गी नहीं तोड़ सकते, लेकिन बीजेपी ने इनकी झुग्गी भी तोड़ दी और इन्हें… pic.twitter.com/7LASEhoD6Z
केजरीवाल ने करीब 10 साल, झुग्गियों में बिताया : मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा, करीब 10 साल, झुग्गियों में बिताया है. वे झुग्गियों में रहकर वहां के लोगों के बीच रहे हैं, उनकी जिंदगी को करीब से देखा है और उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को समझा है. इसलिए आज जब अरविंद केजरीवाल सरकार में हैं, तो उनका हर कदम यह ध्यान में रखता है कि झुग्गियों में रहने वाले गरीब भाई-बहन और उनके बच्चों पर सरकार के फैसलों का क्या प्रभाव पड़ेगा. यह है अरविंद केजरीवाल की राजनीति. वहीं, भाजपा वालों की राजनीति यह है कि चुनाव से पहले एक रात झुग्गी में बिताओ, झुग्गी टूरिज्म करो. दिल्ली में इन्होंने हर जगह झुग्गियां तुड़वाई हैं, आज फिर ये झुग्गियों में जा रहे हैं और कल फिर झुग्गियों को तुड़वाएंगे.
दिल्ली बीजेपी नेता ने रात्रि प्रवास में किया संवाद : मंगलवार की रात दिल्ली की अलग-अलग झुग्गी बस्तियों में भाजपा नेता वीरेन्द्र सचदेवा, दुष्यंत गौतम, हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधुरी, योगेन्द्र चंदोलिया, कमलजीत सेहरावत, बांसुरी स्वराज, प्रवीण खंडेलवाल, विजेन्द्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, अरविंदर सिंह लवली, कैलाश गहलोत, विष्णु मित्तल सहित पार्टी नेता रात्रि प्रवास संवाद में शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, कुछ साल पहले तक झुग्गी क्लस्टर केजरीवाल का राजनीतिक गढ़ थे, लेकिन 2022 के MCD चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों में “आप” ने झुग्गी निवासियों के द्वारा प्रचलित अधिकांश वार्ड और विधानसभा क्षेत्रों को खो दिया, जिसने केजरीवाल को बड़ा राजनीतिक झटका दिया है.
“झुग्गी वालों का वोट पाने के लिए BJP वाले आज झूठी हमदर्दी का ढोंग रचकर उनके पास जा रहे हैं।
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 26, 2024
लेकिन सबको सावधान रहना होगा, आज आपकी जिस थाली में BJP के नेता खाना खाएंगे, कल उसी थाली में छेद करेंगे और आपको बेघर कर देंगे।”@msisodia pic.twitter.com/0xnNXYvVby
बीजेपी पिछले लगभग 6 महीनों से चला रही झुग्गी विस्तार अभियान : केजरीवाल को यह याद होना चाहिए कि हमारे पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी और आदेश गुप्ता का झुग्गी निवासियों से घनिष्ठ संबंध है, जबकि वर्तमान में भी हम पिछले लगभग 6 महीनों से झुग्गी विस्तार अभियान चला रहे हैं.उन्होंने कहा दिल्ली भर के झुग्गी निवासी आज इस बात को लेकर पछता रहे हैं कि 2015 और 2020 में उन्हें केजरीवाल ने गुमराह किया, लेकिन अब वे समझ गए हैं कि यह पीएम नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने यूपी, बिहार, एमपी और राजस्थान के उनके गांवों में प्रगति लाई है और अब वे दिल्ली में भी बीजेपी को वोट देंगे.
बीजेपी के नेताओं का अलग-अलग इलाकों में झुग्गी क्लस्टर का प्रवास : केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा दिल्ली के झुग्गी निवासियों को बहुत अच्छी तरह से याद है कि कोविड के दौरान जब आप के विधायक गायब हो गए थे, तब बीजेपी कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हुए थे और उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में झुग्गी क्लस्टर वाले अधिकतम विधानसभा सीटें बीजेपी को दी थीं. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के विनोद नगर स्थित नेहरू कैंप में रात्री प्रवास किया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णा मार्केट, झिलमिल कॉलोनी में एक झुग्गी क्लस्टर का प्रवास किया, जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री ने पूर्वी दिल्ली के कालंदर कॉलोनी के प्रमुख झुग्गी क्लस्टर का प्रवास किया. विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने खेड़ा कॉलोनी का प्रवास किया, सांसद मनोज तिवारी ने इंदिरा विकास बस्ती का प्रवास किया.
ये भी पढ़ें :