श्रीनगर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक विभिन्न राज्यों में पहुंच रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल (Singer Jubin Nautiyal) आज देर शाम श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और युवाओं के साथ संवाद किया. इसी बीच उन्होंने युवाओं से लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की और कहा कि उनका एक-एक कीमती वोट अच्छी सरकार बनाने के लिए मददगार हो सकता है. साथ ही आप का एक वोट विकास के पथ पर देश को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा.
जुबिन नौटियाल बोले राजनीति में नहीं है दिलचस्पी:गायक जुबिन नौटियाल ने कहा कि उनके पिता राजनीति में है, लेकिन वो राजनीति में नहीं आना चाहते हैं, क्योंकि वो जिस फील्ड में, वहां उन्हें बहुत मान-सम्मान मिल रहा है. उनके गानों के जरिए देश-विदेश में उनका और उनके राज्य समेत देश का नाम रोशन हो रहा है. वहीं, उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही कंगना रनौत के संबंध में कहा कि कंगना बहुत मेहनती अभिनेत्री हैं. अब वो राजनीति में उतरी हैं. जिससे उन्हें इस क्षेत्र में भी जरूर सफलता मिलेगी.