ETV Bharat / state

भगवानपुर नगर पंचायत में हाई पॉलिटिक्स, भाजपा से बागी नरेश धीमान की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - BHAGWANPUR NAGAR PANCHAYAT

नरेश धीमान भगवानपुर के आरोग्यम अस्पताल में भर्ती, नरेश धीमान ने बीजेपी पर लगाये गंभीर आरोप

BHAGWANPUR NAGAR PANCHAYAT
भाजपा से बागी नरेश धीमान की तबीयत बिगड़ी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2025, 6:47 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 7:19 PM IST

रुड़की: उत्तराखंड निकाय चुनाव में सियासी सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. निकाय चुनाव में कांग्रेस के 6 नामांकन कैंसिल हुए हैं. इसी क्रम में भगवानपुर नगर पंचायत से चुनाव लड़ रहे एक बागी प्रत्याशी का मामला सामने आया है. दरअसल, भगवानपुर नगर पंचायत में बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश धीमान की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

मामला भगवानपुर नगर पंचायत चुनाव से जुड़ा है, यहां पर भाजपा से टिकट के दावेदार नरेश धीमान को जब भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वो निर्दलीय मैदान में उतर गए. जिसके बाद आज अचानक नरेश धीमान भगवानपुर के आरोग्यम अस्पताल में भर्ती हो गए. वे मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं समेत पुलिस प्रशासन पर नामांकन न करने को लेकर धमकाने और मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाए.

भाजपा से बागी नरेश धीमान की तबीयत बिगड़ी (ETV BHARAT)

इस दौरान उनके परिजनों ने बताया कि उन्हें लगातार रात भर से दबाव बनाने के लिए फोन कॉल्स आ रहे हैं. उन फोन कॉल्स के कारण इतना प्रेशर हुआ की उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वो डरेंगे नहीं.उधर भगवानपुर प्रभारी जय भगवान सैनी और बीजेपी नेता सुबोध भी अस्पताल में पहुंचे थे. इससे साफ जाहिर होता है कि बीजेपी बागी नेताओं को मनाने में जुटी हुई है. भाजपा प्रभारी भगवान सैनी ने मीडिया के कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया.

पढे़ं- उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025: मेयर और पार्षद की जिस कुर्सी के लिए मची है मारामारी, जानें उसकी सैलरी और सुविधाएं? -

रुड़की: उत्तराखंड निकाय चुनाव में सियासी सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. निकाय चुनाव में कांग्रेस के 6 नामांकन कैंसिल हुए हैं. इसी क्रम में भगवानपुर नगर पंचायत से चुनाव लड़ रहे एक बागी प्रत्याशी का मामला सामने आया है. दरअसल, भगवानपुर नगर पंचायत में बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश धीमान की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

मामला भगवानपुर नगर पंचायत चुनाव से जुड़ा है, यहां पर भाजपा से टिकट के दावेदार नरेश धीमान को जब भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वो निर्दलीय मैदान में उतर गए. जिसके बाद आज अचानक नरेश धीमान भगवानपुर के आरोग्यम अस्पताल में भर्ती हो गए. वे मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं समेत पुलिस प्रशासन पर नामांकन न करने को लेकर धमकाने और मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाए.

भाजपा से बागी नरेश धीमान की तबीयत बिगड़ी (ETV BHARAT)

इस दौरान उनके परिजनों ने बताया कि उन्हें लगातार रात भर से दबाव बनाने के लिए फोन कॉल्स आ रहे हैं. उन फोन कॉल्स के कारण इतना प्रेशर हुआ की उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वो डरेंगे नहीं.उधर भगवानपुर प्रभारी जय भगवान सैनी और बीजेपी नेता सुबोध भी अस्पताल में पहुंचे थे. इससे साफ जाहिर होता है कि बीजेपी बागी नेताओं को मनाने में जुटी हुई है. भाजपा प्रभारी भगवान सैनी ने मीडिया के कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया.

पढे़ं- उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025: मेयर और पार्षद की जिस कुर्सी के लिए मची है मारामारी, जानें उसकी सैलरी और सुविधाएं? -

Last Updated : Jan 2, 2025, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.